समस्या . बीस दिनों से सड़कों पर भरा है पानी
Advertisement
जलजमाव में तैयार हो रही भविष्य की पौध
समस्या . बीस दिनों से सड़कों पर भरा है पानी पानी भरने से हजारों ग्रामीण सहित सैकड़ों स्कूली छात्र- छात्राओं को होती है परेशानी सिंहेश्वर : प्रखंड क्षेत्र के गौरीपुर मजरहट पथ में दो जगहों पर लगभग बीस दिनों से सड़क के ऊपर घुटने से अधिक पानी बह रहा है. रोज इस सड़क से होकर […]
पानी भरने से हजारों ग्रामीण सहित सैकड़ों स्कूली छात्र- छात्राओं को होती है परेशानी
सिंहेश्वर : प्रखंड क्षेत्र के गौरीपुर मजरहट पथ में दो जगहों पर लगभग बीस दिनों से सड़क के ऊपर घुटने से अधिक पानी बह रहा है. रोज इस सड़क से होकर लगभग हजारों ग्रामीण सहित सैकड़ों स्कूली छात्र- छात्राएं गुजरते हैं. जिसे सड़क पर बह रहे पानी को प्रत्येक दिन पार कर जाना मजबुरी बन चुकी है़ यह क्षेत्र प्रखंड मुख्यालय से काफी सटा हुआ होने के बावजूद हमेशा से दूर रहा है.
इस क्षेत्र के रास्ते में एक नदी है. इस नदी को पार करने के लिए वर्षों से एक मात्र सहारा चचरी पुल ही रहा है. हालांकि, नदी पर पुल तो बना दिया गया है, लेकिन पुल तक पहुंचने का रास्ता काफी नीचे व गड्ढ़े से भरे होने के कारण हर बरसात में सड़क के ऊपर से पानी बहने लगता है. इस क्षेत्र की जनसंख्या हजारों में होने के बावजूद अधिकारियों के द्वारा इसे नजर अंदाज किया जाता है. इस पथ को अगर दुरुस्त कर दिया जाता है तो क्षेत्रों की दूरी काफी कम हो जायेगी.
इस सड़क को मुख्य सड़क के तौर पर इस्तेमाल किया जाने लगेगा. क्षेत्र के ग्रामीणों को पिछड़ेपन से मुक्ति मिल जायेगी. ज्ञात हो कि इस सड़क से मजरहट, ईटहरी, गहुमनी, शकरपुरा, व अन्य जगहों पर आसानी से लोग सफर कर सकेगा. वहीं दूसरी तरफ प्रखंड मुख्यालय के गौरीपुर के हॉस्पीटल रोड में घर में घुटने अधिक पानी जमा होने के कारण मशीन द्वारा पानी निकालने को विवश है. हालांकि घर के बगल में नाला होने के बावजूद पानी निकालने का रास्ता नहीं है. घर के मालिक चुन्नु गोस्वामी ने बताया कि जब वर्षा होती है तो घर में पानी घुसने लगता है.
कहती हैं स्कूली छात्राएं . देवकी कुमारी, पूजा कुमारी, गीता, लालवती,कोमल, गुंजन, सोनी, रिशु, निशु, खुशबु, कल्पना व कई अन्य छात्राओं ने बताया कि सड़क पर घुटने से अधिक पानी को पार करना हमारी मजबुरी रही है. पानी को पार करने के वक्त हमलोगों का ड्रेस रोज भीग जाता है. लेकिन फिर भी स्कुल जाते हैं. क्योंकि अगर स्कुल नही जायेंगे तो उपस्थिति पुरा नहीं होने के कारण परीक्षा देने नहीं दिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement