20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांग नहीं हुई पूरी तो जारी रहेगा आंदोलन

लोकल बॉडिज इंपलोइज फेडरेशन के बैनर तले सफाई कर्मियों ने कहा दुमका : झारखंड लोकल बॉडिज इंपलोइज फेडरेशन के बैनर तले सफाई कर्मियों की हड़ताल दुमका नगर परिषद‍ में दूसरे दिन भी जारी रही. धरना का नेतृत्व सचिव विजय कुमार ने किया. प्रदेश महामंत्री के रूप में अनूप लाल हरि ने कहा कि पूरे राज्य […]

लोकल बॉडिज इंपलोइज फेडरेशन के बैनर तले सफाई कर्मियों ने कहा

दुमका : झारखंड लोकल बॉडिज इंपलोइज फेडरेशन के बैनर तले सफाई कर्मियों की हड़ताल दुमका नगर परिषद‍ में दूसरे दिन भी जारी रही. धरना का नेतृत्व सचिव विजय कुमार ने किया. प्रदेश महामंत्री के रूप में अनूप लाल हरि ने कहा कि पूरे राज्य में सफाईकर्मियों के प्रति सरकार और निकाय प्रशासन का रवैया सही नहीं है. पांच सूत्री मांगों को लेकर जब तक विचार नहीं किया जायेगा, तब तक आंदोलन व हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि यह विडंबना ही है कि मृतक कर्मियों के आश्रितों को नगर परिषद‍ अनुकंपा पर नौकरी तक नहीं दे रहा.
विजय कुमार ने नगर पर्षद प्रशासन पर सौतेलापूर्ण व्यवहार का आरोप लगाया. कहा कि निकाय प्रतिनिधियों को भी केवल अपनी ही सुधि रह गयी है. धरना प्रदर्शन में शिव कुमार हरि, विजय कुमार हरि, राजेंद्र हरि, विनोद हरि, राजेश हरि, सुजीत हरि, उमेश हरि, बैजु हरि, पिंटू हरि, काशी राय, मुंशी मरांडी, देवाशीष मरांडी, अनीता देवी, आशा देवी, लक्ष्मी देवी, पारो देवी, पूनम देवी, राधा देवी, रीता देवी, बॉबी देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें