वहीं हिंदी विभागाध्यक्ष के रूप में प्रो शर्मा ने बेहतर सेवा की. इस अवसर पर प्राचार्य और सेवानिवृत प्रोफेसर ने भी अपना उदगार व्यक्त किया और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में कॉलेज के प्रोफेसर व छात्रों ने उन दोनों को सम्मानित किया.
इस अवसर पर हिंदी विभाग के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. मंच संचालन जगत कुमार यादव व संतोष कुमार झा ने किया. कार्यक्रम में डॉ अंजू कुमारी अपना उदगार व्यक्त किया. राजेश कुमार, सपना कुमारी, सुधा कुमारी व ज्योति कुमारी ने विदाई गीत प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन राजनीति शास्त्र के पीके सिंह ने किया.