परेशानी . जिले के पश्चिमी इलाके की नदियां उफान पर
Advertisement
प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
परेशानी . जिले के पश्चिमी इलाके की नदियां उफान पर लगातार तीसरे दिन ठप रहा एनएच 110 पर वाहनों का आवागमन जहानाबाद : जिले के पश्चिमी इलाके से होकर गुजरने वाली नदियां उफान पर है. बीते दिनों की अपेक्षा गुरुवार को दरधा, मोरहर, बलदइया एवं पुनपुन चारों नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. पुनपुन […]
लगातार तीसरे दिन ठप रहा एनएच 110 पर वाहनों का आवागमन
जहानाबाद : जिले के पश्चिमी इलाके से होकर गुजरने वाली नदियां उफान पर है. बीते दिनों की अपेक्षा गुरुवार को दरधा, मोरहर, बलदइया एवं पुनपुन चारों नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. पुनपुन खतरे के निशान से 107 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. नदियों के जल स्तर बढ़ने के मद्देनजर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. शहर में प्रशासन द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र से माइक लगाकर जगह जगह नदियों में पानी बढ़ने की सूचना दी गयी है. प्रशासन ने नदी के निचले इलाके सहित तमाम लोगों को जल स्तर बढ़ने पर नदी किनारे नहीं जाने की सलाह दी है. साथ ही सुरक्षा के दृष्टीकोण से अभिभावकों को बच्चों पर खास नजर रखने को कहा है.
नदी के उफान के कारण निजामुद्दीनपुर का डायवर्सन पूरी तरह डूब गया है.जिससे कई दिनों से यात्री वाहनों को परिवर्तित मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है. यात्री वाहन को बरबड्डा से धनगावां होते हुए काको से जिला मुख्यालय आना पड़ता है. वहीं बड़े वाहनों को घोसी मार्ग का सहारा लेना पड़ता है. अरवल जहानाबाद पथ पर जहांगीरपुर डायवर्सन पर पानी चढ़ने से लगातार तीसरे दिन भी आवागमन ठप रहा. नेहालपुर डायवर्सन पर पुनपुन नदी का पानी चढ़ने से एनएच 110 का हाल बेहाल है.
बरसात के दिनों में प्रत्येक वर्ष उक्त डायवर्सन से यात्री वाहनों का आवागमन ठप हो जाता है. परेशानियों के बीच झुलते यात्रियों को इस समस्या से कब निजात मिलेगा यह कहना मुश्किल प्रतित हो रहा है.डायवर्सन पर पानी का बहाव तेज होने से अरवल आने जाने के लिए बभना शकुराबाद कुर्था मार्ग ही बड़े वाहन का सहारा होता है. एक तरफ निजामुद्दीनपुर डायवर्सन पर पानी चढ़ने से बिहार शरीफ से सीधा संपर्क भंग हो गया है. वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी इलाके के लोगों पर भी नदी का कहर दिखने लगा है.
पुनपुन नदी से सटे जिले के कई गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं शहर के जाफरगंज, साईं मंदिर पुलिया पानी से डूब चुकी है. पुलिया के डूबने से जाफरगंज, धनगांवा सहित नदी के उस पार रहने वाले लोगों को यमुने नदी पर बने पुल से घूम कर आना पड़ रहा है.
बाढ़ के पानी से रतनी के कई पंचायतों के गावों का संपर्क पथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. ग्रामीण इलाके के साथ साथ शहर के नदी तट पर बसे निचले इलाके के कई घरों में नदी का पानी घुस गया है.
दरधा, पुनपुन सहित कई नदियों का बढ़ा जल स्तर
डायवर्सन के ऊपर से गुजरता बाढ़ का पानी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement