7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

55 वर्षीय महिला पर जानलेवा हमला, इलाके में सनसनी

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के चम्पासारी के ढकनीकाटा में एक 20 वर्षीय आदिवासी युवती के साथ बलात्कार और हत्या का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि पीड़ित परिवार के घर से मात्र सौ मीटर की दूरी पर एक मकान में 55 वर्षीय महिला कांता थापा पर जानलेवा हमले से पूरा इलाका सिहर उठा. वारदात बीती रात […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के चम्पासारी के ढकनीकाटा में एक 20 वर्षीय आदिवासी युवती के साथ बलात्कार और हत्या का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि पीड़ित परिवार के घर से मात्र सौ मीटर की दूरी पर एक मकान में 55 वर्षीय महिला कांता थापा पर जानलेवा हमले से पूरा इलाका सिहर उठा. वारदात बीती रात करीब दो बजे की है.
अज्ञात हमलावर द्वारा चाकू से शरीर पर कई जगह गोदे जाने के बावजूद कांता ने साहस दिखाया और हमलावर के साथ ही भिड़ गयी. हमलावर से चाकू छिनकर उसने भी वार किया और हमलावर को अपने घर से खदेड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार वारदात के समय अपने विशाल मकान में कांता अकेली थी. खून से लथपथ अवस्था में कांता करीब आधे घंटे तक हमलावर के साथ भिड़ी और उसका साहस देखकर हमलावर भाग छूटा. बाद में कांता हाथ में ही चाकू लिये अपने मकान के छत पर गयी और चित्कार कर लोगों को इकट्ठा करने लगी. साथ ही अपने मकान से करीब सौ मीटर दूर किराये में रह रही अपनी बहन रूपा शर्मा के घर पर भी जख्मी अवस्था में ही कांता पहुंची और आस-पास के लोगों को भी जगाया.
रूपा के बेटे शुभम पौडेल ने 100 डायल कर पुलिस को सूचित किया और एम्बुलेंस बुलाकर अपनी मौसी कांता को प्रधाननगर स्थित एक अस्पताल में इलाज के लिए भरती करवाया. शुभम ने रात में ही प्रधाननगर थाना में अज्ञात हमलावर के विरूद्ध मामला दायर करा दिया. इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत है. जख्मी कांता के भाई राजेन प्रधान ने बताया कि बहन को हमलावर के रूप में किसी मिस्त्री का अनुमान लगा रही है. घर में अंधेरा होने और अचानक जानलेवा हमला होने की वजह से बहन हमलावर को सही तरीके से पहचान नहीं पा रही है.
बहन काफी दिनों से अपने मकान में मरम्मती का काम करवा रही थी. ठेकेदार के अंदर जो मिस्त्री काम कर रहे हैं वह सभी घर के चप्पे-चप्पे से वाकिफ हैं. वजह इन दिनों कांता अपने विशाल मकान में अकेली ही रह रही थी. पति मदन थापा बैंक के मैनेजर हैं और मणिपुर में कार्यरत हैं. बेटा विशाल थापा दुबई में कार्यरत है. बड़ी बेटी प्रतीक्षा की नेपाल के विराटनगर में शादी हो चुकी है और छोटी बेटी गुड्डी बैंगलुरू में कार्यरत है. कई बार बहन जरूरी कार्यों से मार्केट जाने पर पूरा मकान मिस्त्री के जिम्मे ही छोड़ कर चली जाती थी.
जल्द सलाखों के पीछे होगा हमलावरः डीसीपी: सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी, हेडक्वार्टर) इंद्र चक्रवर्ती ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि जल्द ही अज्ञात हमलावर सलाखों के पीछे होगा. रात में ही अज्ञात हमलावर के विरूद्ध प्रधाननगर थाना में मामला दायर हो चुका है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट चुकी है. मौका-ए-वारदात से पुलिस को कई सबुत हाथ लगे हैं. हमलावर की शिनाख्त की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जायेगा. एक सवाल के जवाब में श्री चक्रवर्ती ने कहा कि हमलावर के रूप में मिस्त्री भी हो सकते हैं. हमलावर मिस्त्री ही है या फिर कोई और पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही इसकी पुष्टि होगी.
साहसी महिला को किया सलाम
खून से लथपथ और बुरी तरह जख्मी हालत के बावजूद हमलावर के साथ आधे घंटे तक हमलावर के साथ भिड़ने को लेकर समाजसेवी संजय पाठक ने जहां साहसी महिला कांता थापा को सलाम किया है वहीं, पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी पर सवाल भी उठाया है. श्री पाठक का कहना है कि सप्ताह भर में एक ही इलाके में दो-दो जघन्य वारदात को बावूजद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. लापरवाह पुलिस के वजह से ही बदमाशों का हौसला बुलंद हो रहा है. पहले इसी इलाके की एक आदवासी युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या जैसी शर्मनाक वारदात हो चुकी है. चोरी, छिनताई तो आम बात हो गयी है. इसके बावजूद पुलिस कोई हरकत नहीं कर रही. इलाके में पुलिस की गश्ती नहीं लगती है श्री पाठक ने कहा कि साहसी महिला को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें