कोलकाता : न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आज कीडे ने काट लिया जिससे मेहमान टीम की चिंता और बढ़ गयी है लेकिन सलामी बल्लेबाज टाम लाथम को कल से भारत के खिलाफ यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में इस बल्लेबाज की उपलब्धता पर कोई संदेह नहीं है.
Advertisement
विलियमसन को दूसरे टेस्ट से पहले कीडे ने काटा
कोलकाता : न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आज कीडे ने काट लिया जिससे मेहमान टीम की चिंता और बढ़ गयी है लेकिन सलामी बल्लेबाज टाम लाथम को कल से भारत के खिलाफ यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में इस बल्लेबाज की उपलब्धता पर कोई संदेह नहीं है. लाथम ने कहा, ‘‘केन आज थोड़ी […]
लाथम ने कहा, ‘‘केन आज थोड़ी अच्छी स्थिति में नहीं है इसलिये वह ट्रेनिंग नहीं करेगा. ” विलियमसन को हो रही परेशानी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘उसे कीडे ने काटा है. कोई बडी बात नहीं. वह आराम कर रहा है ताकि वह कल तक फिट हो सके. ”
विलियमसन दूसरे नंबर के टेस्ट बल्लेबाज है, उन्होंने पहले टेस्ट में 75 और 25 रन बनाये और वह आसानी से स्पिन गेंदबाजी का सामना कर सकता है. दौरा कर रही टीम के तीन खिलाड़ी टिम साउदी, जेम्स नीशाम और मार्क क्रेग चोटिल हैं और अगर कप्तान अंतिम एकादश में शामिल नहीं होता है तो यह उनके लिये बड़ा झटका होगा. कल के मैच में जीतन पटेल की वापसी हो सकती है जिन्होंने अंतिम टेस्ट जनवरी 2013 में खेला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement