!!अमिताभ कुमार!!
रांची : आज रांची का नाम दुनियाभर में जाना-पहचाना है तो इसका सिर्फ एक ही कारण है महेंद्र सिंह धौनी… ‘जी हां’ जिसे हम कैप्टन कूल के नाम से जानते हैं. इसी कैप्टन कूल के जीवन पर आधारित फिल्म ‘एमएस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ 30 सितंबर को सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रही है. इस फिल्म से जुड़ी कई खास बातें हैं जो फिल्म के असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर रमन गुप्ता ने प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ शेयर की है. फिल्म के असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर रमन बताते हैं कि पूरी टीम ने पागलों की तरह दिन-रात मेहनत की और धौनी के जीवन को फिल्म में उतारा है.
रमन ने बताया कि वह शूटिंग के दौरान प्रोडक्शन देखते थे, साथ ही जूनियर कलाकार और भीड़ को एकत्रित करना उनकी जिम्मेदारी थी. फिल्म में वह एक छोटे से रोल में भी नजर आयेंगे जो काफी रोचक होगा.
एक और सीन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म में धौनी की पहली बाइक भी नजर आने वाली है जोकि सकेंड हैंड है. इस बाईक के खरीदने के बाद जब धौनी घर आते हैं तो उनकी बहन पूजा करतीं हैं और बाईक में नीबू-मिर्च बांधतीं हैं ताकि उनके भाई और बाइक को किसी की नजर न लग जाए… फिल्म में उनकी बहन के किरदार में भूमिका चावला नजर आयेंगी…
एक सीन जो रमन के दिल को छू गया. उसकी चर्चा भी रमन ने हमारे साथ थी. उन्होंने कहा कि जब एक मैच में भारत की हार हुई थी तो कुछ लोगों ने धौनी के मेकन स्थित घर के बाहर हंगामा किया था. इस सीन को फिल्माने में उन्हें काफी मशक्क्त करनी पड़ी क्योंकि भीड़ को धौनी के खिलाफ उन्हीं के घर के बाहर नारा लगवाना आसान नहीं था… वो भी उनके गृह नगर में और उनकी यादों के घरौंदे के सामने…
रमन ने शूटिंग की बात साझा करते हुए कहा कि एक सीन रांची के काफी फेमस सुजाता चौक पर शाम को फिलमाया जाना था लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि शूटिंग रोक दी गई और इस सीन को अहले सुबह वहां फिलमाया गया. इसके लिए सुबह तीन बजे वहां रौशनी की व्यवस्था की गई. उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऐसा भी हुआ कि रात के के 12 बजे तक शूटिंग हुई फिर सुबह उठ कर हमें शूटिंग पर जाना पड़ता था. कुल मिलाकर फिल्म की शूटिंग के दौरान हमने अपनी ओर से सारा एफर्ड लगा दिया है उम्मीद है कि 30 सितंबर को फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी….