15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज परेशान

आपातकालीन सेवाओं के जारी रहने से थोड़ी राहत गढ़वा : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं झारखंड सेवा स्वास्थ्य संघ के संयुक्त तत्वावधान में किये गये चिकित्सकों की हड़ताल के कारण जिले में स्वास्थ्य सेवा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है़ जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल सहित नगरऊंटारी अनुमंडलीय चिकित्सालय, रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी समुदायिक स्वास्थ्य […]

आपातकालीन सेवाओं के जारी रहने से थोड़ी राहत
गढ़वा : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं झारखंड सेवा स्वास्थ्य संघ के संयुक्त तत्वावधान में किये गये चिकित्सकों की हड़ताल के कारण जिले में स्वास्थ्य सेवा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है़ जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल सहित नगरऊंटारी अनुमंडलीय चिकित्सालय, रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं स्वास्थ्य उपकेंद्रों में ओपीडी सेवा बंद हो जाने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़
गढ़वा जिले में सदर अस्पताल के अलावा आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 111 स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं. यद्यपि सभी अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा आपातकालीन सेवा दिया जा रहा है़ इसके कारण मरीजों को बहुत बड़ी राहत है़ लेकिन बड़े अस्पतालों में ओपीडी बंद होने से आये दिन स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेनेवाले मरीज परेशानी में हैं. विदित हो कि चिकित्सकों की यह हड़ताल 30 सितंबर तक जारी रहेगी. बरसात के इस मौसम में चिकित्सकों की हड़ताल मरीजों के लिये भारी पड़ रही है़ यद्यपि अस्पताल की एएनएम हड़ताल में शामिल नहीं हैं. लेकिन चिकित्सक के हड़ताल पर रहने के कारण एएनएम की भूमिका भी नगण्य साबित हो रही है़ सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को एएनएम द्वारा सेवा दी जा रही है़
सदर अस्पताल में रोज आते हैं 400 मरीज
गढ़वा जिला में सबसे अधिक परेशानी सदर अस्पताल गढ़वा में ओपीडी सेवा बंद होने से हुई है़सदर अस्पताल में प्रतिदिन गढ़वा जिला सहित यूपी एवं छतीसगढ़ के सीमा क्षेत्रों से 400 से 500 की संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं. बुधवार को तीन दिवसीय हड़ताल के पहले दिन हड़ताल से अनभिज्ञ ग्रामीण क्षेत्रों के काफी संख्या में सुबह में ही मरीज अस्पताल के लिए पहुंचे हुए थे़ यहां ओपीडी सेवा बंद होने के कारण मरीजों को वापस लौटना पड़ा़ बुधवार को आपातकाल सेवा दे रहे डॉ पवन कुमार अनिल ने बताया कि सभी चिकित्सक चार सूत्री मांगों को लेकर 30 सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे, लेकिन अस्पताल में आपातकाल सेवा जारी रहेगी. उन्होंने स्वीकार किया कि ओपीडी सेवा बंद रहने से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें