11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्ति मार्केट भूली की दूर होगी समस्या : मेयर

धनबाद: भूली में एकमात्र मार्केट है. शक्ति मार्केट. यहां हजारों लोग प्रतिदिन मार्केटिंग करने आते हैं. मूलभूत सुविधाओं के अभाव में मार्केट की स्थिति धीरे-धीरे खराब होने लगी है. न तो यहां पार्किंग की व्यवस्था है और न ही शौचालय की. न तो स्ट्रीट लाइट जलती है और न ही सड़कों की हालत ठीक है. […]

धनबाद: भूली में एकमात्र मार्केट है. शक्ति मार्केट. यहां हजारों लोग प्रतिदिन मार्केटिंग करने आते हैं. मूलभूत सुविधाओं के अभाव में मार्केट की स्थिति धीरे-धीरे खराब होने लगी है. न तो यहां पार्किंग की व्यवस्था है और न ही शौचालय की. न तो स्ट्रीट लाइट जलती है और न ही सड़कों की हालत ठीक है. बुधवार को प्रभात खबर ने शक्ति मार्केट, भूली की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. प्रभात खबर में प्रकाशित खबर का संज्ञान में लेते हुए मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि मार्केट में जो भी समस्या है, उसे जल्द दूर किया जायेगा. भूली में सबसे बड़ी समस्या सिवरेज एंड ड्रेनेज की है. इस योजना पर काम चल रहा है. 14 वित्त आयोग की राशि से भूली की जर्जर सड़कों को बनाया जायेगा.
इसका प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है. मुख्यालय से हरी झंडी मिलते ही सड़कों का काम शुरू किया जायेगा. शौचालय की समस्या जल्द दूर होगी. नगर निगम क्षेत्र में एक सौ मॉडर्न शौचालय बनाने का प्रस्ताव है. भूली क्षेत्र में भी कुछ जगहों पर मॉडर्न शौचालय बनाने का प्रस्ताव है.

निगम क्षेत्र में 70 प्रतिशत स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है. दो-चार दिनों में स्ट्रीट लाइट का मेंटेनेंस का काम शुरू होगा. दुर्गापूजा में लोगों को परेशानी न हो इसलिए अति आवश्यक जगहों की स्ट्रीट लाइट जलाने का प्रयास किया जायेगा. सरकार ने स्ट्रीट लाइट का टेंडर इएसएल कंपनी को दिया है. मुख्यालय स्तर पर इसका टेंडर हुआ है. एएसएल कंपनी की टीम ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है. छह-आठ माह में पूरा शहर रोशन हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें