बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में जिले में एक अजीब वाक्या देखने को मिला. यहां एसडीएम बच्चों को गाली सिखाते कैमरे में कैद हो गए जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम साहब अचानक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां पढ़ा रहे शिक्षक से एक सवाल पूछा जिसका जवाब उन्हें नहीं मिला. इसपर वे आग बबूला हो गए और शिक्षक को जमकर खरी-खोटी सुनाई और कहा कि हम किसी को यहां बिना काम किए पैसे खाने नहीं देंगे…
बताया जा रहा है कि एसडीएम एक स्कूल में पढ़ाई-लिखाई का स्तर जांचने पहुंचे थे. जहां उन्हें इस बात पर गुस्सा आ गया कि गणित के शिक्षक को खुद ही कोई जानकारी नहीं है. पहले तो गुस्साए एसडीएम ने बच्चों के सामने ही शिक्षक की क्लास लगाई और बुरी तरह फटकारा, फिर एसडीएम ने शिक्षक की सबसे सामने बेइज्जती की जब इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो एसडीएम साहब बच्चों को गाली सिखाने लगे…
इस घटनाक्रम के दौरान शिक्षक चुपचाप सिर गड़ाए खड़े थे. एसडीएम साहब ने शिक्षक की ओर इशारा करके बच्चों को गाली सिखाई. उन्होंने बच्चों को पहले तो बाकायदा गाली बताई और फिर उसका अर्थ समझाया. यह सारा वाकया कैमरे में कैद हो गया…