13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षित पलायन व गतिशीलता को बढ़ावा देने की पहल

हजारीबाग : महिला मुक्ति संस्था जतन और सृजन फाउंडेशन के सहयोग से सुरक्षित पलायन और गतिशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जन विकास केंद्र में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला का शुभारंभ फादर टोनी ने किया. मौके पर महिला मुक्ति संस्था के सचिव देवयानी वर्मा ने कहा कि महिला मुक्ति संस्था सुरक्षित […]

हजारीबाग : महिला मुक्ति संस्था जतन और सृजन फाउंडेशन के सहयोग से सुरक्षित पलायन और गतिशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जन विकास केंद्र में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ.
कार्यशाला का शुभारंभ फादर टोनी ने किया. मौके पर महिला मुक्ति संस्था के सचिव देवयानी वर्मा ने कहा कि महिला मुक्ति संस्था सुरक्षित पलायन को बढ़ावा देने का काम कर रहा है. महिलाएं हर स्थान पर सुरक्षित रह सकती हैं, लेकिन इसके लिए जागरूक होने की जरूरत है. सृजन फाउंडेशन की अध्यक्ष पूजा ने कहा कि झारखंड से प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में महिलाओं का पलायन महानगरों में होता है. शादी के नाम पर भी यहां से बड़ी संख्या में लड़कियों को बाहर ले जाया जाता है.
उनका आर्थिक, शारीरिक, यौन शोषण होता है. इस पूरी प्रक्रिया में महिलाओं के अधिकार का हनन होता है. सृजन फाउंडेशन के सचिव स्वपन मन्ना ने सुरक्षित पलायन के अंतर्गत आनेवाली बाधाओं, जिसमें सामाजिक मान्यताएं और लैंगिक भेदभाव की जानकारी दी. कार्यशाला में सामाजिक संस्था समाधान से दिलीप कुमार, राजेंद्र प्रसाद, लीला देवी, बच्चू राम, मोना कुमारी निर्मला देवी, गिरजा देवी, अनिता देवी के अलावा इचाक प्रखंड के विभिन्न गांव से 40 महिलाओं ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें