Advertisement
चिकित्सकों की हड़ताल शुरू, भटकते रहे मरीज
30 को निजी प्रैक्टिस भी नहीं करेंगे चिकित्सक सिमडेगा : झारखंड राज्य स्वास्थ्य संघ के आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिले के चिकित्सक तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गये. सदर अस्पताल के सभी चिकित्सक अस्पताल परिसर में हड़ताल पर बैठे. ओपीडी ठप रहा. मरीज आये, किंतु उनका इलाज नहीं हो सका. मरीज बैरंग […]
30 को निजी प्रैक्टिस भी नहीं करेंगे चिकित्सक
सिमडेगा : झारखंड राज्य स्वास्थ्य संघ के आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिले के चिकित्सक तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गये. सदर अस्पताल के सभी चिकित्सक अस्पताल परिसर में हड़ताल पर बैठे. ओपीडी ठप रहा. मरीज आये, किंतु उनका इलाज नहीं हो सका.
मरीज बैरंग ही लौट गये. मरीजों ने निजी चिकित्सकों का सहारा लिया.
इससे उन्हें अतिरिक्त पैसे वहन करने पड़े. हालांकि आपातकालीन सेवा सुचारू रही. गंभीर रूप से बीमार रोगियों का इलाज किया गया. दिन भर मरीजों का आना-जाना लगा रहा. कई महिलाएं बच्चों को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल आयी थीं, किंतु बच्चों का भी इलाज नहीं हो सका. निराश होकर बच्चों को लेकर महिलाएं चली गयीं. इधर झारखंड राज्य स्वास्थ्य संघ के सचिव डॉ आनंद खाखा ने बताया कि संघ द्वारा काफी समय से जायज मांगों को रखा जा रहा है, किंतु इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. परिणाम स्वरूप हड़ताल पर जाना पड़ा.
उन्होंने कहा कि आये दिन अस्पताल में लोगों द्वारा चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. चिकित्सकों के लिए चिकित्सा सुरक्षा अधिनियम लागू होना चाहिए. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को कई सेवाएं देनी होती हैं, जिसमें समय की कोई सीमा नहीं होती. ऐसे में बॉयोमिट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज करना संभव नहीं है, किंतु विभाग द्वारा बॉयोमिट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. मौके पर डॉ एमपी डुंगडुंग, डॉ एसएस पासवान, डॉ ओलंपिया केरकेट्टा, डॉ जमुना कुमारी, डॉ सुजीत कुमार मुरमू, डॉ पीएस लिंडा, डॉ एस एक्का, डॉ एसएन साहू, डॉ अनिल कुमार, डॉ बेला एक्का, डॉ सुषमा टोप्पो व डॉ नीरूपमा भगत सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement