10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर सिंह नामधारी ने सीएम को पत्र लिखा

मेदिनीनगर. पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने होमगार्ड की ड्यूटी के लिए रोस्टर प्रणाली लागू करने की वकालत की है. इस संबंध में उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखा है. कहा है कि होमगार्ड की ड्यूटी देने की जो पुरानी पद्धति है, वह इतनी प्रदूषित हो चुकी है कि बिना चढ़ावा चढ़ाये […]

मेदिनीनगर. पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने होमगार्ड की ड्यूटी के लिए रोस्टर प्रणाली लागू करने की वकालत की है. इस संबंध में उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखा है. कहा है कि होमगार्ड की ड्यूटी देने की जो पुरानी पद्धति है, वह इतनी प्रदूषित हो चुकी है कि बिना चढ़ावा चढ़ाये होमगार्ड के जवानों को ड्यूटी नहीं मिलती ड्यूटी देने में भ्रष्टाचार एवं पक्षपात का बोलबाला है. इस परिस्थिति में वैसे होमगार्ड के जवान जो निरीह हैं, उन्हें या तो ड्यूटी से वंचित कर दिया जाता है, या फिर उन्हें ड्यूटी लेने के लिए चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है.
पूर्व स्पीकर श्री नामधारी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि अक्सर वह भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रखने की बयानों को पढ़ता हूं, भ्रष्टाचार पर रोक लगे, इस दिशा में मुख्यमंत्री के द्वारा भरसक प्रयास भी किया जा रहा है. श्री नामधारी ने कहा है कि लंबे राजनीतिक अनुभव के बाद वह यह महसूस करते हैं कि होमगार्ड की ड्यूटी बांटने की जो पुरानी पद्धति है, उस पर रोक लगना जरूरी है. रोस्टर प्रणाली के लागू होने से हजारों होम गार्ड के जवानों को राहत मिलेगी. श्री नामधारी ने उम्मीद जतायी है कि मुख्यमंत्री श्री दास इस दिशा में सार्थक पहल करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें