11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड्ढों में पैदल चलना कठिन

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के करीब 17.50 लाख से हुआ था निर्माण सासाराम कार्यालय : शहर के पुराने जीटी रोड से ऐतिहासिक शेरशाह सूरी मकबरा तक पर्यटकों के आसानी पहुंचने के लिए रौजा कैनाल रोड का निर्माण हुआ था. वर्ष 2012 में इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ था. सड़क बनाने के लिए प्राक्कलित राषि 17,49,742 […]

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के करीब 17.50 लाख से हुआ था निर्माण
सासाराम कार्यालय : शहर के पुराने जीटी रोड से ऐतिहासिक शेरशाह सूरी मकबरा तक पर्यटकों के आसानी पहुंचने के लिए रौजा कैनाल रोड का निर्माण हुआ था. वर्ष 2012 में इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ था.
सड़क बनाने के लिए प्राक्कलित राषि 17,49,742 रुपये थी. हालांकि, बनने के कुछ माह बाद ही सड़क दरकने लगी थी. कई जगह दरार के साथ सड़क से पत्थर भी उखड़ने लगे थे. उस समय भी कई लोगों ने प्रशासन का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया था. लेकिन, कुछ हो नहीं सका. वर्तमान में सड़क की हालत दयनीय हो गयी है. कई जगह गड्ढे उभर आये हैं. उनमें बारिश का पानी भर गया है. किसी तरह वाहन उन गड्ढों से गुजारते हैं. वाहनों के गुजरने के समय पैदल चलने वालों को ठिठकना पड़ता है. नहीं रूकेे तो कपड़ा गंदा होने की आशंका बनी रहती है.
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत निवर्तमान विधायक जवाहर प्रसाद की अनुशंसा पर योजना एवं विकास स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण विभाग ने योजना संख्या 01/2011-12 के तहत रौजा कैनाल रोड बना था. करीब 17.50 लाख रुपये की लागत से 632 मीटर सड़क बनी थी. सड़क निर्माण के पूर्णता की तिथि 12.10. 2012 से 45 दिनों तक थी. इसके संवेदक धर्मेंद्र कुमार थे. इसका बोर्ड अब भी सड़क किनारे लगा है. जो दरसाता है कि सड़क निर्माण के लिए सबकुछ ठीक था, फिर भी सड़क तीन वर्ष भी नहीं टीक सकी.
जुलूस गुजरने लायक नहीं रही सड़क
वर्ष 2010-11 का समय रहा होगा. जब शेरशाह सूरी मकबरा के तालाब में मूर्ति विसर्जन पर हाइकोर्ट ने रोक लगा दी थी. इसके विकल्प के रूप में प्रशासन ने फजलगंज स्थित दुर्गा कुंड को चुना. शहर से शेरशाह सूरी मकबरा होते हुए रौजा कैनाल रोड को विसर्जन जुलूस के लिए इस्तेमाल होना था. उसी को लेकर आनन-फानन सड़क का निर्माण हुआ. लेकिन, अब यह सड़क मूर्ति विसर्जन के जुलूस गुजरने के लायक नहीं रहा.
बोले अधिकारी
रौजा कैनाल रोड की मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस से पहले मरम्मत करायी जायेगी. जुलूस को गुजरने लायक सड़क समय से तैयार करा लिया जायेगा.
मनीष कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें