7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर के घर डाका, पांच लाख की संपत्ति लूटी

पंडौल (मधुबनी) : सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में मंगलवार की रात 12.30 बजे डकैतों ने डॉक्टर के घर धावा बोल लूटपाट की. दहशत फैलाने के लिए एक राउंड हवाई फायरिंग की. सात-आठ की संख्या में अपराधी बिना नकाब के टी-शर्ट में थे. इनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच बतायी जाती है. […]

पंडौल (मधुबनी) : सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में मंगलवार की रात 12.30 बजे डकैतों ने डॉक्टर के घर धावा बोल लूटपाट की. दहशत फैलाने के लिए एक राउंड हवाई फायरिंग की. सात-आठ की संख्या में अपराधी बिना नकाब के टी-शर्ट में थे. इनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच बतायी जाती है. विरोध करने पर अपराधियों ने गृहस्वामी डाॅ सतीश नारायण झा के साथ मारपीट भी की.

अलमारी में रखे करीब पांच लाख के जेवरात व एक सूटकेस लेकर चलते बने. सूटकेस में जमीन सहित अन्य कागजात, दो पासबुक, चेक, दो मोबाइल व दस हजार नकद था. सूचना मिलने पर सुबह 9 बजे सकरी थानाध्यक्ष एसके गुप्ता, पंडौल थानाध्यक्ष अनिल कुमार व सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. बाद में एसपी दीपक वरनवाल ने भी मुआयना किया.

जानकारी के अनुसार, भवानीपुर के दक्षिणवारी टोला स्थित डॉ सतीश नारायण झा के घर के पिछले हिस्से से डकैतों ने आंगन में प्रवेश किया. शोर होने पर चिकित्सक जग गये. उन्होंने विरोध किया, तो दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने हवाई फायरिंग की. गृहस्वामी डर
डॉक्टर के घर
कर अपने कमरे में चले गये व अंदर से गेट बंद कर दिया. अपराधियों ने बरामदे पर लगी ग्रिल के गेट को काटकर बरामदे पर पहुंचें. इसके बाद डॉक्टर के कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये. चिकित्सक की कनपट्टी पर रिवाल्वर सटा कर मारपीट की. उनसे अलमीरा की चाबी लेकर लूटपाट की. उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन भी छीन ली. घर में डॉक्टर व उनकी पत्नी ही रहते हैं.
गृहस्वामी ने बताया कि कमरे में तीन ही अपराधी घुसे थे. बाकी आंगन व बाहर थे. लूट से पहले अपराधियों ने घर के अंदर व बाहर बिजली के बल्ब को खोलकर अंधेरा कर दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद पिछले दरवाजे से दक्षिण की दिशा में भाग निकले. चिकित्सक का मकान बस्ती के अंत में है. घटना के बाद गांव में दहशत है. पुलिस को घर के कुछ दूरी पर खेत से चिकित्सक के लूटे हुए एक मोबाइल का कवर मिला है. सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश ने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
विरोध करने पर डकैतों ने डॉक्टर को जमकर पीटा
घर के पिछले दरवाजे से धुसेे थे आठ-दस की संख्या में अपराधी
दहशत फैलाने के लिए की
हवाई फायरिंग
अलमीरा खोल पांच लाख के जेवर व सूटकेस ले गये अपराधी
सकरी के भवानीपुर गांव की घटना
विरोध करने पर डकैतों ने डॉक्टर को जमकर पीटा
घर के पिछले दरवाजे से धुसेे थे आठ-दस की संख्या में अपराधी
दहशत फैलाने के लिए की
हवाई फायरिंग
अलमीरा खोल पांच लाख के जेवर व सूटकेस ले गये अपराधी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें