खुलासा. व्यवसायी से 20 लाख की रंगदारी में दोस्त के कर्मचारी की संलिप्तता
Advertisement
कर्ज चुकाने के लिए रची साजिश
खुलासा. व्यवसायी से 20 लाख की रंगदारी में दोस्त के कर्मचारी की संलिप्तता पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए इसमें शामिल चार को किया गिरफ्तार, कर्ज चुकता करने के लिए नितेश कुमार उर्फ विक्की को उकसाया, विनय से एक साल पहले विक्की ने लिया था 94 हजार रुपये कर्ज मुजफ्फरपुर : नगर थाना के […]
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए इसमें शामिल चार को किया गिरफ्तार, कर्ज चुकता करने के लिए नितेश कुमार उर्फ विक्की को उकसाया, विनय से एक साल पहले विक्की ने लिया था 94 हजार रुपये कर्ज
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के कालीकोठी निवासी कपड़ा व्यवसायी राजेश चाचान से बतौर रंगदारी बीस लाख रुपये मांगे जाने के मामले का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर लिया है. रंगदारी मांगनेवाले नितेश कुमार उर्फ विक्की सहित इसमें शामिल चार अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. एसएसपी विवेक कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में पूरे मामले की जानकारी दी.
एसएसपी ने गठित की थी टीम
कपड़ा व्यवसायी राजेश चाचान के मोबाइल पर 7631520418 और 7631520431 नंबर से बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. उन्होंने मंगलवार को इस मामले की लिखित शिकायत नगर थाने में दर्ज करायी थी. इस मामले के खुलासे के लिए एसएसपी विवेक कुमार ने एक टीम का गठन किया. टीम में नगर डीएसपी आशीष आनंद, ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह, सिकंदरपुर ओपी अध्यक्ष शफीर आलम, एसआइटी के पुलिस अवर निरीक्षक शंभु भगत, धनंजय कुमार व मदन कुमार सिंह को शामिल
किया गया.
केदारनाथ रोड से मांगी जा रही थी रंगदारी : रंगदारी मांगनेवाले अपराधी की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने सबसे पहले मोबाइल नंबर 7631520418 और 7631520431 का टावर लोकेशन निकाला. रंगदारी मांगे जाने के
समय दोनों नंबर का टावर लोकेशन केदारनाथ रोड होने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस टीम ने रंगदारी मांगनेवाले व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए जाल फैलाना शुरू किया. मंगलवार की देर रात पुलिस को इसमें सफलता मिल गयी.
पुलिस ने राजेश चाचान से रंगदारी मांगनेवाले नितेश कुमार उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ, जिससे उक्त दोनों नंबर का इस्तेमाल किया जा रहा था.
कपड़ा व्यवसायी संदीप के कर्मचारी विनय की करतूत
गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी देते एसएसपी विवेक कुमार व अन्य.
कर्ज चुकाने के लिए मांगी थी रंगदारी
पूछताछ में गिरफ्तार विक्की ने बताया कि बांकेलाल साह चौक के विनय कुमार से लिये कर्ज को चुकाने के लिए उसी के उकसावे पर उसने राजेश चाचान से बीस लाख की रंगदारी मांगी थी. पुलिस को दिये बयान में उसने बताया कि वह मूल रूप से दरभंगा के कुशेश्वर स्थान का निवासी है. उसके पिता संतोष कुमार बहुत पहले इस शहर में आये थे. मोतीझील के हमदर्द गली में किराये का मकान लेकर बांके साह चौक पर दुकान कर जीवन यापन करते थे. बचपन से ही उसकी दोस्ती विनय से थी. वर्ष 2014 में उसकी शादी हुई. शादी के पहले वह एक बिस्कुट व भुजिया कंपनी में सेल्समैन का काम करता था.
कंपनी बंद हो जाने के बाद उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गयी थी. घर का खर्च व व्यवसाय के लिए उसने विनय से करीब 94 हजार रुपये आठ प्रतिशत ब्याज पर कर्ज लिये थे. इधर कुछ दिनों से जब उसने ब्याज की रकम नहीं चुकायी तो विनय उस पर कर्ज के रुपये लौटाने का दबाव देने लगा.
दोस्त सौरभ व यशराज ने उपलब्ध कराया था सिम
रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किये गये सिम की व्यवस्था विक्की के दोस्त सौरभ ने की थी. इसके लिए उसने वोडाफोन कंपनी में काम करनेवाले एक मित्र यशराज की सहायता ली थी. यशराज ने उसे आमगोला के भोला शर्मा व कुढ़नी के केरमाडीह निवासी अमरेश कुमार के नाम से सिम उपलब्ध कराया था. सर्विलांस टीम ने जब जांच की तो इन दोनों के रजिस्ट्रेशन से सिम जारी होने की बात सामने आयी. पूछताछ में दोनों ने इस मामले से अनभिज्ञता जताते हुए कभी भी इस नंबर के सिम का इस्तेमाल नहीं करने की बात पुलिस को बतायी थी.
बाद में छानबीन में इस बात का खुलासा हो गया कि यशराज ने इन दोनों के फर्जी आइडी पर विक्की को सिम उपलब्ध कराया था. इसके बाद पुलिस ने सौरभ व यशराज को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार विक्की, विनय, सौरभ व यशराज को जेल भेज दिया है.
विनय ने रची थी साजिश
बांके साह चौक निवासी विनय कुमार, राजेश के व्यावसायिक मित्र कपड़ा कारोबारी पोद्दार सिंथेटिक के मालिक संदीप के यहां नौकरी करता था. विक्की द्वारा कर्ज चुकता नहीं करने पर उसकी पल्सर गाड़ी छीन ली. इसके कुछ दिन बाद फिर उसे बुलाकर कर्ज लौटाने को कहा. असमर्थता जताने पर विनय ने ही उसे राजेश का नंबर देते हुए उससे बीस लाख रंगदारी मांगने को कहा था. रंगदारी की रकम नहीं मिलने पर रविवार को उस पर गोलीबारी करने का दबाव दे रहा था. विक्की की निशानदेही पर पुलिस विनय को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement