सीतामढ़ी : इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब के तत्वावधान में मंगलवार की शाम नगर के एक होटल में जोन-17 की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जोन चेयरपर्सन डॉ प्रतिमा शाह ने की. यह डिस्ट्रिक गर्वनर की एडवाइजरी कमेटी है. जिसमें लायंस क्लब सीतामढ़ी सेंट्रल, जानकी, प्रियदर्शी और वेस्ट आते हैं.
बैठक में लायंस क्लब के सभी अध्यक्षों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें क्लबों की योजनाएं एवं सेवा के क्षेत्र में योगदान शामिल है. लायंस क्लब सीतामढ़ी सेंट्रल के अध्यक्ष लायन राजकुमार खेमका ने अपने क्लब की योजनाएं और आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सचिव डॉ दीपक कुमार चौधरी ने परमानेंट प्रोजेक्ट आइ हॉस्पिटल के बारे में बताया. कोषाध्यक्ष डॉ हिमांशु कुमार ने अपने पूर्व के अनुभवों के बारे में बताया कि और अच्छे ढंग से कैसे काम किया जा सकता है. अन्य क्लब के अध्यक्षों ने भी अपनी कार्ययोजना के बारे में जोन चेयरपर्सन को जानकारी दी.