17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साफियाबाद सिफ्ट होगी फल व सब्जी मंडी

हटेगा अतिक्रमण. शहर की मुख्य सड़कों पर नहीं लगेंगे ठेले, फुटपाथ की दुकानें भी हटेंगी अतिक्रमण की समस्या से कराह रहे मुंगेर शहर को निजात दिलाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. मुंगेर : मुंगेर शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बुधवार को नगर निगम कार्यालय में […]

हटेगा अतिक्रमण. शहर की मुख्य सड़कों पर नहीं लगेंगे ठेले, फुटपाथ की दुकानें भी हटेंगी

अतिक्रमण की समस्या से कराह रहे मुंगेर शहर को निजात दिलाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.
मुंगेर : मुंगेर शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बुधवार को नगर निगम कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों एवं वार्ड पार्षदों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मेयर कुमकुम देवी ने की. जबकि बैठक में नगर आयुक्त डॉ एसके पाठक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा सहित सभी उपस्थित पार्षदों ने अतिक्रमण को एक गंभीर समस्या मानते हुए चिंता व्यक्त की. इसके लिए सामूहिक प्रयास व कार्रवाई का निर्णय लिया गया.
बाजार समिति में शिफ्टिंग
शहर के जिला स्कूल खेल मैदान एवं राजा बाजार से जहां सब्जी मंडी को हटाया जायेगा. वहीं कोतवाली-नीलम रोड से फल मंडी को स्थानांतरित कर सफियाबाद स्थित बाजार समिति के प्रांगण में शिफ्ट किया जायेगा. ताकि बड़े-बड़े वाहनों से आने वाले फल व सब्जी को लेकर मुख्य बाजार में जो जाम की स्थिति उत्पन्न होती है उससे निजात मिल सके. अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा प्रस्तावित इस निर्णय पर बैठक में सहमति व्यक्त की गयी. उन्होंने निगम प्रशासन को 10 अक्तूबर तक इस संदर्भ में रिपोर्ट तैयार करने को कहा. ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
नहीं लगेगा ठेला
अब शहर के मुख्य सड़कों पर ठेला नहीं लगेगा. इसके लिए नगर निगम एवं जिला प्रशासन कार्रवाई के लिए कमर कस ली है. खासकर पटेल चौक से लेकर गांधी चौक तक मुख्य सड़क को पूर्णत: ठेला मुक्त किया जायेगा और फुटपाथ पर लगने वाले दुकानों को भी हटा दिया जायेगा. यहां तक कि जो स्थायी दुकानदार अपने दुकान के आगे फुटपाथ पर दुकान लगाते हैं वे भी दुकान नहीं लगा पायेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि ठेला पर दुकान चलाने वालों को मुख्य सड़क से जुड़े हुए गली आवंटित की जायेगी और उसी गली में वे दुकान लगायेंगे. इसके लिए नगर निगम द्वारा ऐसे ठेला संचालित दुकानों का निबंधित किया जायेगा.
वेंडरों को परिचय पत्र
शहरी क्षेत्र के चयनित वेंडरों को नगर निगम द्वारा परिचय पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा. शहर में चयनित वेंडिंग जोन बेकापुर, राजा बाजार, पूरबसराय गोशाला, कौड़ा मैदान, चंदन बाग चूआबाग में कुल 688 वेंडरों की पहचान बायोमेटरिक सर्वे के माध्यम से की गयी है. जो फुटपाथ व सड़क किनारे दुकान चलाते हैं. ऐसे वेंडरों को निर्धारित जगह उपलब्ध कराकर निगम प्रशासन द्वारा आइ कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. ताकि वे विधिवत अपना कारोबार कर सके.
अतिक्रमण को लेकर आहूत बैठक में मेयर, नगर आयुक्त, एसडीओ व एएसपी.
बाटा चौक पर अतिक्रमण.
अतिक्रमण से कराह रहा मुंगेर शहर
खुबसूरत शहर मुंगेर अतिक्रमण से कराह रहा है. या यूं कहे कि अतिक्रमणकारियों ने इस शहर की खुबसूरती पर ग्रहण लगा दिया है. शहर के मुख्य सड़कों से लेकर चौक चौराहे पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. चौड़ी-चौड़ी सड़कें ठेले वाले व खोंचा वाले से इस प्रकार अतिक्रमित है कि इस पर चलना मुश्किल हो रहा है. दूसरी ओर पटेल चौक से लेकर गांधी चौक तक फुटपाथ पर दोनों ओर से बाजारें सजी है. पैदल लोगों के लिए चलने के लिए बना फुटपाथ व्यापार का केंद्र बन गया है.
कई स्थानों पर तो स्थायी दुकानदार अपने सामने के फुटपाथ को अतिक्रमण कर लिया है. राजीव गांधी चौक, पंडित दीन दयाल चौक, बाटा चौक, कोतवाली चौक, शीतला मंदिर चौक, इंदिरा गांधी चौक, गुलजार पोखर चौक, नीलम चौक, आजाद चौक, बेकापुर विजय चौक से लेकर कौड़ा मैदान की स्थिति सबसे बदतर है.
जहां अतिक्रमणकारी ” चोर मचाये शोर ” की कहावत को चरितार्थ कर रहा है. आम राहगीर तो दूर की बात पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी ऐसे अतिक्रमणकारियों से परहेज कर रहा है. फलत: शहर की स्थिति अत्यंत खराब है और कई स्थानों पर तो भयानक रूप से जाम की समस्या होने लगी है.
खुदरा विक्रेताओं ने बना ली मंडी
मुंगेर के सब्जी व फल विक्रेताओं को जो दुकान या स्थान खुदरा व्यापार करने के लिए दिया गया था उसका उपयोग थौक मंडी के रूप में किया जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि कोतवाली थाने के सामने राजा बाजार, जिला स्कूल खेल मैदान, कर्पूरी मार्केट, बेकापुर, ओमप्रकाश मार्केट का सर्वे कराया जाय कि कितने दुकान किन लोगों के नाम से आवंटित किया गया था.
अभी किनके पास है. बैठक में कहा गया कि एक ही व्यक्ति अलग-अलग नाम से नगर निगम के दो-तीन मार्केटों में दुकान को आवंटित करा रखा है. जिसकी पहचान करने की जरूरत है. नगर आयुक्त ने टैक्स दारोगा को निर्देश दिया कि तत्काल इसका सर्वे किया जाय और उसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर तैयार करें. ताकि ऐसे मामलों में समुचित कार्रवाई की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें