विरोध . कम अनाज दिये जाने पर दर्जनों लाभुकों ने मचाया हंगामा, कहा
Advertisement
35 की जगह 30 किलो मिल रहा राशन
विरोध . कम अनाज दिये जाने पर दर्जनों लाभुकों ने मचाया हंगामा, कहा उधवा एमओ से लाभुकों ने की लिखित शिकायत जांच के बाद डीलर पर होगी कार्रवाई लाभुकों ने डीलर पर हमेशा कम अनाज देने का लगाया आरोप उधवा : प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को कम राशन लेने […]
उधवा एमओ से लाभुकों ने की लिखित शिकायत
जांच के बाद डीलर पर होगी कार्रवाई
लाभुकों ने डीलर पर हमेशा कम अनाज देने का लगाया आरोप
उधवा : प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को कम राशन लेने से इनकार करते हुए राशन दुकानदार के विरुद्ध जमकर बवाल काटा. मोहनपुर पंचायत तलबन्ना, बागतिंजरा व मोहनपुर गांव के दर्जनों कार्डधारी बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के समीप जविप्र दुकानदार रौशनारा एसएचजी के यहां राशन लेने गये थे.
इस दौरान राशन दुकानदार द्वारा मनमानी तरीके से चावल वितरण किया जा रहा था. अंत्योदय कार्ड में 35 किलो के जगह 30 किलो चावल तथा बीपीएल कार्ड में पांच किलो के जगह 4 किलो की दर से चावल वितरण किया जा रहा था. जिसे लेकर कार्डधारियों ने जमकर बवाल मचाया. विरोध कर रहे ग्रामीणों में मोतिउर रहमान, दाउद आलम, अब्दुल करीम, राजेश मंडल, असराउल शेख, सेनाउल शेख, नसीम शेख, फुलमनि बीबी, मालेका बीबी, पारो देवी सहित अन्य ने बताया कि राशन दुकानदार हमेशा मनमानी कर कम राशन देते हैं.
संबंध में उधवा एमओ से लिखित शिकायत भी की है. आवेदन में ग्रामीणों द्वारा और भी कई आरोप लगाया गया है. जिस पर एमओ मंटू चौधरी ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. इसकी जांच की जा रही है, यदि सत्यता पायी गयी तो राशन दुकानदार को सस्पेंड कर दिया जायेगा.
विरोध जताते ग्रामीण.
सत्यता पायी गयी तो राशन दुकानदार को सस्पेंड कर दिया जायेगा : एमओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement