दुमका : केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को भागलपुर-दुमका के बीच पैसेंजर ट्रेन का ऑनलाइन शुभारंभ किया. हंसडीहा रेलवे स्टेशन पर इस बाबत पूर्व रेलवे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनबाज हुसैन, समाज कल्याण मंत्री लोइस मरांडी, देवघर विधायक नारायण दास व गोड्डा विधायक अमित मंडल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को दुमका के लिए रवाना किया.
मौके पर सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की चिर प्रतिक्षित मांग पूरी हुई है. जल्द ही इस रुट पर कई ट्रेनें चलेंगी. केंद्रीय रेलमंत्री रेलवे के विस्तार के लिए लगातार पहल कर रहे हैं. उन जगहों पर रेल सेवा आरंभ हो रही है, जहां के लोगों ने रेल देखा तक नहीं है.