19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिनियुक्त आदेशपाल 3 अक्तूबर तक दें योगदान

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीजी विभाग में प्रतिनियुक्त 22 आदेशपालों को 3 अक्तूबर तक हर हाल में संबंधित पीजी विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया है. विभाग में कर्मचारी की समस्या को देखते हुए विवि प्रशासन ने विभिन्न कॉलेजों से 22 आदेशपाल की प्रतिनियुक्ति पीजी विभाग चाईबासा में की है. विवि में […]

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीजी विभाग में प्रतिनियुक्त 22 आदेशपालों को 3 अक्तूबर तक हर हाल में संबंधित पीजी विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया है. विभाग में कर्मचारी की समस्या को देखते हुए विवि प्रशासन ने विभिन्न कॉलेजों से 22 आदेशपाल की प्रतिनियुक्ति पीजी विभाग चाईबासा में की है.

विवि में सकारात्मक चिंतन पर कार्यशाला आज
कोल्हान विवि के सीनेट हॉल में सकरात्मक चिंतन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया है. सुबह 11:30 बजे से कार्यशाला आरंभ होगी जो 1:30 बजे तक चलेगी. विवि एनएसएस विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ सुनीता दीदी चंदक शामिल होंगी.
एडवेंचर कार्यक्रम में केयू के 10 वोलेंटियर होंगे शामिल
5 से 17 अक्तूबर तक अटल बिहारी बाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स नारकंडा (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित होने वाले एडवेंचर कार्यक्रम में केयू के 10 एनएसएस वोलेंटियर शामिल होंगे. इनमें काशी साहू कॉलेज से राजेश मिश्रा, एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर से लखींद्र पत्रा, टाटा कॉलेज से सोनू कुमार, सन्नी सागर पाड़िया, वीणा देवगम व ललिता हेंब्रम,
जीसी जैन कॉलेज से सूरज वर्मा, ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर से ज्योति मुर्मू, वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर से भानु प्रिया तथा बीडीएसएल महिला कॉलेज घाटशिला से मिथिला मुर्मू शामिल हैं. एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ अरविंद प्रसाद पंडित ने कहा कि सभी वोलेंटियर की सूची तैयार कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें