12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रमजीवी एक्सप्रेस का प्रेशर पाइप फटा, एक घंटे परिचालन रहा ठप

चौसा : दानापुर रेलमंडल स्थित चौसा-बक्सर रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर बक्सर होम सिगनल के पास बुधवार को 12392 डाउन श्रमजीवी ट्रेन का अचानक प्रेशर पाइप फटने के चलते उक्त ट्रेन डाउन लाइन पर खड़ी हो गयी. करीब 45 मिनट बाद फटे प्रेशर पाइप को बदला गया तब जाकर ट्रेनों का परिचालन शुरू […]

चौसा : दानापुर रेलमंडल स्थित चौसा-बक्सर रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर बक्सर होम सिगनल के पास बुधवार को 12392 डाउन श्रमजीवी ट्रेन का अचानक प्रेशर पाइप फटने के चलते उक्त ट्रेन डाउन लाइन पर खड़ी हो गयी. करीब 45 मिनट बाद फटे प्रेशर पाइप को बदला गया तब जाकर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ.

बक्सर होम सिगनल के पास उक्त ट्रेन के खड़ा रहने के चलते डाउन लाइन की आधा दर्जन ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ीं हो विलंब हो गयीं. रेल सूत्रों ने बताया कि डाउन मेन लाइन पर उक्त ट्रेन के खड़ा हो जाने के चलते 12402 व 63234 डाउन चौसा प्लेटफॉर्म संख्या दो व तीन पर, 2488 डाउन जोगबनी एक्सप्रेस भदौरा, 3120 डाउन अपर इंडिया व 12506 नार्थइस्ट एक्सप्रेस गहमर तथा 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस दिलदारनगर स्टेशन पर खड़ी हो विलंब हो गयी.

टुडीगंज स्टेशन पर खड़ी रही राजधानी : कृष्णाब्रह्म. मुगलसराय-पटना रेल खंड के डाउन लाइन पर कोइलवर हाॅल्ट के पास ओवरहेड तार टूट जाने से डाउन लाइन पर रेल सेवा घंटों बाधित रही, जिसके कारण टुडीगंज स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट तक खड़ी रही. स्टेशन मास्टर विश्वकर्मा ने बताया कि लगभग साढ़े सात बजे कोइलवर के पास ओवर हेड तार टूट जाने से मोकामा शटल कुल्हड़िया, संघमित्रा बिहिया, तूफान एक्सप्रेस बनाही में खड़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें