गोपालगंज : कटेया थाना क्षेत्र के बेलही खास गांव में संपत्ति के लिए बेटों पर पिता की हत्या का प्रयास करने का आरोप लगा है. विरोध करने पर फायरिंग कर धमकाने का आरोप पीड़ित पिता ने लगाया है. इस मामले को लेकर सीजेएम कोर्ट में बहू और बेटों के विरुद्ध मुकदमा दायर कर न्याय की गुहार लगायी है. 70 वर्षीय पीड़ित रामाशंकर तिवारी ने गुहार लगाते हुए
न्यायालय से कहा कि बीमार होने की बात कह कर अपने ही बेटे संपत्ति हड़पना चाहते हैं. विरोध करने पर गला दबा कर हत्या करने की कोशिश की गयी. धमकाने के लिए हवाई फायरिंग की गयी. वहीं दूसरी तरफ नगर थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी के निवासी शिवजी साह ने भी अपने बेटों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. संपत्ति के लिए बहू और बेटे पर मारपीट करने का आरोप लगा कोर्ट में गुहार लगायी गयी है.