मो नैयाब ने पुलिस को बताया कि सदाब अंसारी गिरिडीह से काम कर के मंगलवार की शाम को नवाबमोड़ हॉल्ट पर उतरा. हॉल्ट से ही नारायणपुर के महफुज आलम, मकसूद आलम, मकबुल आलम व हफीज आलम सभी सदाब का पीछा करने लगे. सदाब अंसारी नारायणपुर होते हुए ही झुनका गांव जा रहा था. चारों भाइयों ने भय दिखा कर व जबरन सदाब को मकसूद के आंगन में घुसा लिया. इसके बाद सभी ने हथियार व रड से पीट कर उसके भाई की हत्या कर दी. बगल के कुछ लोगों ने उन्हें मोबाइल पर घटना की जानकारी दी. जब वे कई अन्य लोगों के साथ नारायणपुर पहुंचे तो चारों भाइयों ने उन्हें खदेड़ कर भगा दिया.
घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के साथ जब मकसूद के आंगन में घुसे तो सदाब अंसारी का खून से लथपथ पड़ा शव वहां मिला. उन्होंने बताया कि पूर्व से ही उन लोगों के बीच जमीन का विवाद चला आ रहा था. इसी के कारण उनके भाई की हत्या कर दी गयी. हत्या के आरोपित चारों सहोदर भाई बताये जाते हैं. पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है.