इस मामले के चंद्रशेखर यादव, सुनील कुमार, वकील यादव, विकास कुमार महथा, रंजीत कुमार सिंह, प्रदीप यादव, दिनेश यादव, छबीला यादव, शिवराम यादव, रविकांत सिंह, लड्डू यादव व बबलू कुमार यादव की ओर से जमानत आवेदन दाखिल हुआ है.
सभी आरोपिताें पर जानलेवा हमला करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है. अभियोजन व बचाव दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद आदेश पारित किया जायेगा. मालूम हो कि देवीपुर थाना के निकट बालू तस्करी मामले में इन बारह अारोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसे मंडल कारा भेज दिया है.इस मामले के अन्य चार आरोपित अंकित सिंह, अभिषेक चौधरी, निर्णय सिंह का भतीजा व राजीव यादव अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है.