19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुचुड़ा : ममता की प्रशासनिक बैठक आज

हुगली: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशासनिक बैठक व सभा हुगली जिले के मुख्यालय शहर चुचुड़ा में गुरुवार को आयोजित होगी. वह पहले जिलाधिकारी संजय बंसल के कार्यालय में प्रशासनिक बैठक करेंगी. उसके बाद चंदननगर में दिल्ली रोड व जीटी रोड पर बने ओवरब्रिज का उदघाटन करेंगी. बैठक के बाद सुश्री बनर्जी चुचुड़ा मैदान में सभा […]

हुगली: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशासनिक बैठक व सभा हुगली जिले के मुख्यालय शहर चुचुड़ा में गुरुवार को आयोजित होगी. वह पहले जिलाधिकारी संजय बंसल के कार्यालय में प्रशासनिक बैठक करेंगी. उसके बाद चंदननगर में दिल्ली रोड व जीटी रोड पर बने ओवरब्रिज का उदघाटन करेंगी.

बैठक के बाद सुश्री बनर्जी चुचुड़ा मैदान में सभा करेंगी. इस बैठक को सफल बनाने का काम जिला अध्यक्ष व राज्य के कृषि विपणन मंत्री तपन दासगुप्ता पर है. बैठक के लिए उत्तरपाड़ा से लेकर चुचुड़ा तक उनके रूट मार्च में फस्तून और तृणमूल के झंडे से सजाया गया है.

इस काम में विधायक असित मजुमदार, मंत्री असीमा पात्र , हुगली जिला परिषद के सभाधिपति महबूब रहमान, चंदननगर के मेयर राम चक्रवर्ती, हुगली-चुचुड़ा नगरपालिका के चेयरमैन गौरीकांत मुखर्जी, भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन मनोज उपाध्याय, चापदानी के चेयरमैन सुरेश मिश्रा, उत्तरपाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन दिलीप यादव, श्रीरामपुर-उत्तरपाड़ा पंचायत के अक्षय लाल यादव, रिसड़ा नगरपालिका से विजय सागर मिश्रा, अशोक देवतिया, चंद्रमणि सिंह, जाहिद हसन खान, नीलेश पांडेय सहित कई नेता जुटे हुए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री इस अवसर पर हुगली जिला को निर्मल जिला घोषणा कर सकती हैं. वह मौके पर विकासमूलक कार्यों का उदघाटन भी करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें