Advertisement
बंद के नाम पर हुड़दंग बर्दाश्त नहीं
जिला प्रशासन ने की पूरी तैयारी विभिन्न स्थानों पर लगाये गए सीसीटीवी सरकारी कर्मचारी भी गैर हाजिर हुए तो खैर नहीं सिलीगुड़ी : जमुमो द्वारा कल बुधवार को आहूल 12 घंटे के बंद को लेकर प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही करने का संकेत दिया है. दार्जिलिंग के जिला अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने साफ कह दिया है […]
जिला प्रशासन ने की पूरी तैयारी
विभिन्न स्थानों पर लगाये गए सीसीटीवी
सरकारी कर्मचारी भी गैर हाजिर हुए तो खैर नहीं
सिलीगुड़ी : जमुमो द्वारा कल बुधवार को आहूल 12 घंटे के बंद को लेकर प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही करने का संकेत दिया है. दार्जिलिंग के जिला अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने साफ कह दिया है कि बंद के नाम पर हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और हुड़दंगियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाइ की जायेगी.वह दार्जिलिंग में पुलिस अधीक्षक अमित पी जावालगी के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. श्री श्रीवास्तव ने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जा रहे हैं.
विभिन्न इलाके में मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जायेगी और पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. इससे पहले दुकानों को खोलने को लेकर यहां के व्यवसायिक संगठनों के साथ की दौर की बैठक भी की गयी है. उन्हें आश्वस्त किया गया है कि प्रशासन और पुलिस उनके साथ है.
डरने की कोइ बात नहीं है. पुलिस सभी के जान-माल की पूरी सुरक्षा करेगी.यदि कोइ जोर जबरदस्ती कर बंद कराना चाहता है तो उनकी पहचान के लिए विभिन्न स्थानों पर सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं. ऐसे हुड़दंगियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी.श्री श्रीवास्तव ने आगे कहा कि बंद को पहले ही सुप्रीम कोर्ट और हाइ कोर्ट ने अवैध घोषित कर दिया है. उसके बाद भी कोइ बंद कराता है तो यह कोर्ट की अवमानना होगी. स्वत: संज्ञान लेकर इस मामले में कार्यवाही की जायेगी.
उन्होंने बंद के दिन सभी सरकारी कर्मचारियों को भी उपस्थित रहने के लिए कड़ी चेतावनी दी और कहा कि सभी की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है और कल बंद के दिन सभी सरकारी कर्मचारियों को अपने कार्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य है. उचित कारण के बिना यदि कोइ गैर हाजिर होता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी.संवाददाताओं को एसपी अमित पी जावालगी ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement