दुमका : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेन्द्र नाथ पांडेय की अध्यक्षता में बाल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण सामिति के साथ बैठक की गयी. जिसमें पीडीजे श्री पांडेय ने 30 सितंबर को संप्रेक्षण गृह परिसर में आयोजित होने वाले बाल लोक अदालत की सफलता के लिए जेजेबी एवं सीडब्ल्यूसी को अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन का निर्देश दिया,
ताकि इसका अधिकतम लाभ बालकों को मिलना सुनिश्चित हो. इसके लिए समुचित प्रचार-प्रसार का भी निर्देश दिया गया. बैठक में कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश एसके मिश्रा, डीएलएसए सचिव एसके दूबे, जेजेबी के प्रधान मजिस्ट्रेट निशांत कुमार, सीडब्लूसी चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार, सदस्य सिकंदर मंडल, अन्नू, शकुंतला दुबे, जेजेबी सदस्य वाणी सेनगुप्ता, ज्योतिष प्रसाद यादव, डीसीपीओ प्रकाश चंद्रा, एलपीओ अनिल मोहन ठाकुर, पीओएनआइसी रंजू कुमारी उपस्थित थे.