कोचाधामन : प्रखंड की सबसे बड़ी मंडी विशनपुर बाजार की लाइफ लाइन कही जाने वाली मुख्य सड़क चोपड़ा-बखारी विशनपुर मार्ग विगत कई वर्षों से जर्जर होने से राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है़ सड़क इतनी बदतर है कि बरसात के दिनों में गड्ढे तालाब नजर आने लगता़ राहगीरों में खास कर वाहन चालकों को यह सोचन पर मजबूर होना पड़ता है कि किस प्रकार वाहन को गंतव्य स्थान तक पहुंचाऊं. उक्त गड्ढे के कारण आये दिन कोई न कोई हादसा सुनने को मिल ही जाता़
उधर मुख्य मंडी के होने तथा एनएच 327ई मुख्य संपर्क पथ होने के नाते कोचाधामन प्रखंड ही नहीं अंतर जिला बैसा, अमौर जोकी, प्रखंड के लोगों के लिए मुख्य संपर्क पथ के जर्जर होने से अतिरिक्त लंबी दूरी तय कर अन्य मार्गों से विशनपुर पहुंचना पड़ता है़ यही कारण है कि उक्त सड़क पर आवागमन बाधित होने से स्थानीय प्रखंड सहित अंतर जिला जरूरतमंदों का विशनपुर बाजार में उपस्थिति कम दिखायी देता है़ विशनपुर बाजार के मुख्य व्यवसायी कमल किशोर अग्रवाल, अशोक जैन, संपत लाल अग्रवाल, स्थानीय मुखिया मोनाजिर आलम, जिप प्रतिनिधि शहजाद कौसर,
पैक्स अध्यक्ष राजा कैप्टन, मुखिया अबू हसनात, दवा व्यवसायी महबूब आलम, सुमन झा सहित अन्य बुद्धिजीवियों ने कहा कि उक्त सड़क जर्जर होने से विशनपुर मंडी कुछ हद तक प्रभावित हुई है़ व्यवसायी सहित आम लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त सड़क का मरम्मती अथवा पुनर्निर्माण की मांग की है़