17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 को विसर्जन व 13 को अखाड़ा जुलूस

निर्णय. जिलास्तरीय बैठक में दुर्गापूजा व मुहर्रम शांतिपूर्ण मनाने को लेकर बनी रणनीित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते डीसी, एसपी, एसडीओ, जिप अध्यक्ष व बैठक में उपस्थित बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता, बीडीओ व थानेदार गोड्डा : दुर्गा पूजा व मुहर्रम को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाना चाहिए. पर्व-त्योहारों के दौरान शांति व […]

निर्णय. जिलास्तरीय बैठक में दुर्गापूजा व मुहर्रम शांतिपूर्ण मनाने को लेकर बनी रणनीित

शांति समिति की बैठक को संबोधित करते डीसी, एसपी, एसडीओ, जिप अध्यक्ष व बैठक में उपस्थित बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता, बीडीओ व थानेदार
गोड्डा : दुर्गा पूजा व मुहर्रम को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाना चाहिए. पर्व-त्योहारों के दौरान शांति व सद‍्भाव बिगाड़नेवालों से प्रशासन सख्ती के साथ निबटेगा. दुर्गा पूजा के दौरान 12 अक्तूबर को प्रतिमाएं विसर्जित की जायेगी. वहीं मुहर्रम का अखाड़ा जुलूस 13 अक्तूबर को निकलेगा. 10 से 12 अक्तूबर तक शराब बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.
पर्व को लेकर धारा 144 लागू लागू कर दी गयी है. ये बातें मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में उपायुक्त अरविंद कुमार ने कही.
उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान छह से 13 अक्तूबर तक नियमित बिजली आपूर्ति होगी. बिजली विभाग इस दिशा में कार्य करेगा. डीसी ने नगर पंचायत के पदाधिकारी को दशहरा व मुर्हरम पर्व में शहर को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा जुलूस के दौरान बेहतर लाइटिंग व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश डीसी द्वारा दिया गया. एसपी संजीव कुमार ने कहा कि विसर्जन व पहलाम के दौरान पूर्णत: डीजे को बंद रहेगा. कुछ गानो से परेशानी होती है. इससे सोसाइटी को नुकसान हो, उसे बंद रखना ही ठीक रहेगा. संवेदनशील स्थानों के अलावा विर्सजन व जुलूस का बीडीयो रिकार्डिंग होगी.
जिन स्थानों से जुलूस जा रहा है, वहां पर पूरी लाइट रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा समिति व मुर्हरम की अखाड़ा समिति लाइसेंस के लिए आवेदन करें. चार दिन पूर्व ही समितियों को लाइसेंस दे दिया जायेगा. एसडीओ सौरभ कुमार सिंहा ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया.
तीन दिनों तक शराब बिक्री पर रहेगी पाबंदी
दशहरा व मुहर्रम के तीन दिन तक धारा 144 लागू करने का निर्देश
मेडिकल, बिजली व पानी की व्यवस्था करने का विभाग को मिला निर्देश
शहर की सफाई करने का नपं के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश
बसंतराय के जुलूस पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान पदाधिकरियों व बुद्धिजीवियों की ओर से कुछ देर तक बसंतराय पर चर्चा हुई. बसंतराय के जिप सदस्य अब्दूल बहाव शम्स ने राय दिया कि पूर्व से जिस तरह से जुलूस निकाला जा रहा है. उसमें फेरबदल नहीं करने से ठीक रहेगा. एसपी श्री कुमार ने कहा कि जुलूस के दौरान रूकना नहीं है, चलते रहना है. उस क्षेत्र में पहलाम के लिए बिहार भी जातें हैं. बांका एसपी से बात हुई है. बिहार में शराब पर प्रतिबंध है. अगर कोई शराब पीकर पकड़ा गया तो जेल हो जायेगा.
सड़को को दुरुस्त करने का निर्देश
बैठक में मुखिश दिनेश यादव द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की खराब सड़क व खराब पड़े चापानलों को लेकर अपनी बातों को रखने का काम किया गया. डीसी श्री कुमार ने पथ प्रमंडल विभाग को गड्ढे वाले सड़को को दुरुस्त व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को खराब पड़े चापानलों को ठीक करने का निर्देश दिया.
ये थे उपस्थित
जिप अध्यक्ष बसंती देवी, उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती, एनडीसी कामदेव रजक, एसी अनिल तिर्कि, हेडक्वाटर डीएसपी आरके मित्रा, भाजपा नेता राजेश झा, समाजिक कार्यकर्ता मुजीब आलम, हज कमेटि के सदस्य इकरारूल हसन आलम, खुर्शीद चौधरी, बेगम हसीना अंसारी, बिंदु मंडल, अधिवक्ता जहीर अहमद, सर्वजीत झा, प्रोन्नति दूबे, डीपीआरओ रवि कुमार, बेणू चौबे, जाहिद इकबाल, सीएस डॉ प्रवीण राम, डीएलओ डॉ राम प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी, एके गुप्ता, इंस्पेक्टर अरूण कुमार, सभी प्रखंडो के बीडीओ, सभी थानेदार व बुद्धिजीवी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें