13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं टूटी सफाईकर्मियों की हड़ताल

विरोध. सफाईकर्मियों के साथ समझौता वार्ता में बनते-बनते बिगड़ गयी बात भागलपुर : नगर निगम के हाॅल में मंगलवार को मेयर दीपक भुवानियां की अगुवायी में नगर आयुक्त व पार्षदों के साथ हड़ताल कर रहे दैनिक सफाईकर्मियों के पांच प्रतिनिधि की बातचीत हुई. बैठक में विधायक अजीत शर्मा के प्रतिनिधि के रूप में राकेश कुमार […]

विरोध. सफाईकर्मियों के साथ समझौता वार्ता में बनते-बनते बिगड़ गयी बात

भागलपुर : नगर निगम के हाॅल में मंगलवार को मेयर दीपक भुवानियां की अगुवायी में नगर आयुक्त व पार्षदों के साथ हड़ताल कर रहे दैनिक सफाईकर्मियों के पांच प्रतिनिधि की बातचीत हुई. बैठक में विधायक अजीत शर्मा के प्रतिनिधि के रूप में राकेश कुमार भी मौजूद थे. दिन से लेकर शाम तक बैठक चली. बैठक में सफाई कर्मियों की सात में से चार मांग पर मानने पर निगम ने सहमति जतायी. लेकिन सफाई कर्मियों के प्रतिनिधि ने हड़ताल तोड़ने से इनकार कर दिया.
इसके निगम परिसर में दैनिक सफाई कर्मियों के अध्यक्ष लड्डू हरि ने कहा कि बुधवार को भागलपुर आ रहे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सामने सेे मिलने के बाद ही आगे का निर्णय लिया जायेगा. अध्यक्ष ने कहा कि बुधवार को हड़ताल कर रहे सभी सफाई कर्मी स्टेशन परिसर से तिलकामांझी तक जुलूस निकालेंगे. वहीं सुबह नौ बजे से ही हड़ताली सफाईकर्मी ने निगम गेट पर पहुंच कर गेट में बैनर लगा दिया था. 12 बजे कुछ पार्षद बैठक में भाग लेने पहुंचे तो उन्हें भी आधे घंटे गेट पर खड़ा रहना पड़ा. बैठक में कई बार माहौल गरम हो गया.
बैठक में हंगामा करने की कोशिश
जब बैठक हो रही थी,तभी कुछ सफाईकर्मी बाहर हंगामा करने लगे. एक सफाईकर्मी बैठक में घुस गया. बहुत से सफाईकर्मी ने बैठक के दौरान गेट पर लात मारना शुरू कर दिया. बैठक में आये पार्षद गुस्सा होकर बाहर निकले तो सभी सफाई कर्मी शांत हुए. बैठक में आये सफाई कर्मी गोविंदा हरि ने बाहर आकर सफाई कर्मी को शांत करने की कोशिश की.
आपस में भिड़े सफाईकर्मी, हुई मारपीट
शाम को बैठक पूरा होने के बाद सफाई का प्रतिनिधि अपने साथियों के साथ निगम परिसर में वार्ता करने लगा तो उसी समय कुछ सफाई कर्मी एक दूसरे से मारपीट करने लगे. मारपीट इतनी अधिक बढ़ गयी कि मारपीट करने वाले सफाई कर्मी को निगम गेट से बाहर निकला गया.
शहर में सफाई की स्थिति और बिगड़ी : शहर में सफाई की स्थिति और बिगड़ गयी है. शहर के चौक-चौराहों से लेकर गली-मोहल्ले में चलना दूभर हो गया. लोग घर से निकलने पर नाक पर रुमाल लेकर चल रहे थे. सबसे खराब स्थिति लोहिया पुल के नीचे की हो गयी.
नगर निगम कार्यालय के बाहर विरोध करते सफाई कर्मचारी व सफाई के अभाव में शहर में लगा कूड़े का ढेर.
दैनिक सफाई कर्मियों ने कहा-डिप्टी सीएम से मिलने के बाद ही लेंगे निर्णय
सफाई कर्मियों की सात में से चार मांग मांगने को निगम तैयार
बैठक के दौरान उग्र कुछ सफाईकर्मी ने किया घुसने का प्रयास
नगर आयुक्त ने कहा निगम हमेशा वाजिब मांग मांगने को तैयार
ये थी मांग
दुर्गा पूजा के अवसर पर सफाई कर्मियों को कम से कम 25 सौ रुपया बोनस दिया जाये
सफाई कर्मी की कार्य कुशलता को देखते हुए दोगुना वेतन वृद्धि की जाये
माह की पांच तारीख को वेतन भुगतान हर एक माह किया जाये. अगर इसमें लेट हुआ तो ब्याज जोड़ कर भुगतान किया जाये
ईपीएफ से काटी गयी राशि का हिसाब दुरुस्त किया जाये
12.12.2015 के हड़ताल अवधि के छह दिनों के काटी गयी राशि व सरकारी छुट्टी रविवार को वेतन भुगतान किया जाये
कार्य कर रहे कर्मियों का समायोजन कर वेतनमान लागू करने और सफाई कर्मियों के पद का विस्तार किया जाये.
इन मांगों पर बैठक में बनी सहमति
इस संबंध में आउट सोर्सिंग एजेंसी को पूर्व वर्ष की तरह आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया
सरकार द्वारा निर्धारित दर भुगतान किया जा रहा है. इस संबंध में सरकार द्वारा मार्ग निर्देश प्राप्त होने पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जायेगा
प्रत्येक माह की 10 तारीख को भुगतान किया जायेगा
एजेंसी द्वारा सभी कर्मियों को इपीएफ की विवरणी उपलब्ध कराया गया है. यदि किसी को नहीं प्राप्त हुआ हो,संबंधित शाखा से प्राप्त कर लें. अन्य समस्या के निदान के लिए इपीएफ के संबंध में सारी समस्या के निदान के लिए एक दिन आउट सोर्सिंग एजेंसी पदाधिकारी और संघ के 10 सदस्यों के साथ बैठक कराते के लिए सारी समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा.
हटाये गये कर्मचारियों के आवेदन पर पार्षदों की अनुशंसा के बाद सहानुभूति विचार किया जायेगा.
सफाई कर्मियों से आवश्यकतानुसार दैनिक मजदूर के रूप में कार्य लिया जाता है.
सफाई कर्मियों के साथ बैठक हुई. उनकी सात में से चार शर्त को मानने पर सहमति प्रदान की गयी. पूरी उम्मीद है कि बुधवार को हड़ताल टूट जायेगी.
दीपक भुवानियां,मेयर
हड़ताल कर्मियों के प्रतिनिधि की मेयर और पार्षदों के साथ बैठक भी हुई. लेकिन वो नहीं माने. उनके शर्त जो विधि-सम्मत है उसे मानने को निगम तैयार है.
अवनीश कुमार सिंह,नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें