Advertisement
व्यवसायी के घर से 3.50 लाख नकद समेत लाखों की लूट
अपराधियों ने दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम कटिहार/सिलीगुड़ी : नगर थाना क्षेत्र के राजहाता में दोपहर 1.30 बजे तीन अपराधियों ने हथियार के साथ खिलौना व्यवसायी पवन अग्रवाल के घर धावा बोल दिया. अपराधियों ने घर की महिला के गले में चाकू सटा कर दाई की पिटाई की व 3.50 लाख रुपये व लाखों के […]
अपराधियों ने दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम
कटिहार/सिलीगुड़ी : नगर थाना क्षेत्र के राजहाता में दोपहर 1.30 बजे तीन अपराधियों ने हथियार के साथ खिलौना व्यवसायी पवन अग्रवाल के घर धावा बोल दिया. अपराधियों ने घर की महिला के गले में चाकू सटा कर दाई की पिटाई की व 3.50 लाख रुपये व लाखों के जेवरात लूट कर फरार हो गये.
सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस खिलौना व्यवसायी के घर पहुंची व छानबीन में जुट गयी. दिनदहाड़े लूट की सूचना मिलते ही एसपी पीड़ित व्यवसायी के घर पहुंचे व उनसे पूछताछ की. एसपी ने नगर थानाध्यक्ष को अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया. खिलौना व्यवसायी पवन अग्रवाल व घर के सभी पुरुष सदस्य सुबह दस बजे ही दुकान पर चले जाते हैं. दोपहर के समय पवन की पत्नी रेणू देवी घर पर थीं और दायी घर में काम कर रही थी. इसी क्रम में उनके घर में चाकू व पिस्तौल से लैस तीन अपराधी (सभी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच) उनके घर में प्रवेश किये.
रेणू घर में लेटी थीं. उसी क्रम में अपराधियों ने उनके गले में चाकू सटा दिया. फिर दाई पर भी हथियार सटा दिया. इस दौरान अपराधियों ने रेणू पर दबाव बनाने के लिए दाई की पिटाई भी की. दाई को पिटते देख रेणू ने खामोश रहना ही उचित समझा. इस दौरान अपराधियों ने घर में जम कर लूटपाट की.
लाखों के गहने भी लूटे
रेणू ने एसपी को बताया कि उनके घर में तीन युवक प्रवेश किये और घर के सभी लॉकर व लॉक को खोल कर 3.50 लाख रुपये व लाखों के आभूषण की लूट लिये. उसी भवन में नीचे के रूम में किराये में रह रहे एक दंपती को मामले में कुछ अधिक जानकारी भी नहीं थी.
कहते हैं एसपी
इस संदर्भ में एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने कहा कि पीड़ित व्यवसायी के बयान के अनुसार 3.50 लाख नकद व लाखों के आभूषण की लूट हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शीघ्र ही लूटकांड में शामिल आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement