17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अष्टधातु की डेढ़ सौ साल पुरानी मूर्तियों की चोरी

मुरार थाना क्षेत्र के दंगौली रामजानकी मठ की घटना चौगाईं : मुरार थाना क्षेत्र के दंगौली गांव स्थित रामजानकी मठ से चोरों ने भगवान विष्णु, कृष्ण व राधा की मूर्तियों को चुरा लिया. चोरी की घटना सोमवार की रात हुई. करीब डेढ़ साल सौ पुरानी अष्टधातु से बनी इन मूर्तियों की कीमत लाखों में आंकी […]

मुरार थाना क्षेत्र के दंगौली रामजानकी मठ की घटना

चौगाईं : मुरार थाना क्षेत्र के दंगौली गांव स्थित रामजानकी मठ से चोरों ने भगवान विष्णु, कृष्ण व राधा की मूर्तियों को चुरा लिया. चोरी की घटना सोमवार की रात हुई. करीब डेढ़ साल सौ पुरानी अष्टधातु से बनी इन मूर्तियों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. मंगलवार की सुबह चोरी की इस घटना से पूरे गांव में सनसनी मच गयी. हालांकि पुलिस ने अष्टधातु की मूर्ति होने से इनकार किया है. जानकारी के अनुसार गांव में करीब डेढ़ सौ साल पुराना मठ है, जिसमें विष्णु, कृष्ण व राधा सहित कई देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं. मठ की देखरेख करनेवाले शिवनारायण सिंह रोजाना की तरह सोमवार की देर रात मठ का ताला बंदकर अपने घर चले गये.
इस बीच चोर मठ का ताला तोड़ कर तीन कीमती मूर्तियां लेकर फरार हो गये. मंगलवार की सुबह करीब चार बजे शिवनारायण मठ पर पहुंचे, तो ताला टूटा पाया. उन्होंने मठ में देखा तो पाया कि तीन मूर्तियां गायब हैं. उसके बाद उन्होंने मुरार थाने को चोरी की सूचना दी. खबर मिलते ही थानाध्यक्ष प्रभात रंजन मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गये. वहीं चोरी की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य मूर्तियों को स्वर्ण व्यवसाइयों से चेक कराया गया, तो सभी पीतल की निकली. ऐसे में चोरी गयी मूर्ति के भी पीतल के होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि चोरों की पहचान की जा रही है. बहुत जल्द चिह्नित कर सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस इलाके में पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है.
सूत्रों की मानें तो महज एक साल के अंदर बसंतपुर गांव में लगभग चोरी की करीब आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें