Advertisement
कृषि व एमएसएमइ सेक्टर को और अधिक कर्ज देने की अपील
कोलकाता. वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने मंगलवार को 134वीं राज्य स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बैंकों को राज्य में कृषि व एमएसएमई सेक्टर के विकास के लिए और राशि खर्च करनी चाहिए. राज्य में एमएसएमई सेक्टर के विकास की अपार संभावनाएं हैं. इसलिए उन्होंने बैंकों से इस क्षेत्र […]
कोलकाता. वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने मंगलवार को 134वीं राज्य स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बैंकों को राज्य में कृषि व एमएसएमई सेक्टर के विकास के लिए और राशि खर्च करनी चाहिए. राज्य में एमएसएमई सेक्टर के विकास की अपार संभावनाएं हैं.
इसलिए उन्होंने बैंकों से इस क्षेत्र को और लोन देने का आग्रह किया. यूबीआइ के प्रबंध निदेशक व सीईओ व एसएलबीसी के सह-चेयरमैन पवन बजाज ने कहा कि राज्य के पांच जिलों में क्रेडिट डिस्ट्रीबुशन अनुपात 40 प्रतिशत से भी कम है, उन्होंने इन जिलों में सीडी अनुपात को बढ़ाने की भी मांग की और साथ ही बैंकों खाताें को जल्द से जल्द आधार लिंक से जोड़ने की अपील की. मौके पर यूबीआइ के कार्यकारी निदेशक संजय आर्य, आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक, नाबार्ड के सीजीएम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement