बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त सड़क पर पोल रख आवागमन करते लोग.
Advertisement
आसान नहीं होगी मां अंबिका के दरबार तक श्रद्धालुओं की डगर
बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त सड़क पर पोल रख आवागमन करते लोग. दिघवारा : एक अक्तूबर से शारदीय नवरात्र शुरू होने वाला है और नवरात्र भर शक्तिपीठ स्थल अम्बिका भवानी मंदिर आमी में मां अम्बिका के भक्तों समेत दुर्गा पाठ करने वाले श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगेगा,जिसमें प्रदेश के कई जिलों के भक्त शामिल होंगे मगर इस […]
दिघवारा : एक अक्तूबर से शारदीय नवरात्र शुरू होने वाला है और नवरात्र भर शक्तिपीठ स्थल अम्बिका भवानी मंदिर आमी में मां अम्बिका के भक्तों समेत दुर्गा पाठ करने वाले श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगेगा,जिसमें प्रदेश के कई जिलों के भक्त शामिल होंगे मगर इस बार मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की डगर आसान नहीं होगी
और उनलोगों को माँ के दर्शन व पूजा अर्चना हेतु जान जोखिम में डालकर मंदिर तक पहुंचना होगा.हर श्रद्धालुओं को बिजली के पोल से गुजरकर मां के दरबार में अपनी हाजिरी लगानी होगी तथा थोड़ी सी लापरवाही उनलोगों की जान के लिए आफत बन सकती है.ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आमी मंदिर जाने के सबसे व्यस्त रास्ते में बीते 21 अगस्त को भयावह बाढ़ आने से इस रास्ता का कई फुट सड़क बाढ़ के पानी की भेंट चढ़ गया.उसके बाद से सड़क पर बने गड्ढे के बीच बिजली का सीमेंट का पोल डाल दिया गया है
जिसके बीच से गुजरकर श्रद्धालु व ग्रामीण अपने गंतव्यों तक पहुंचते हैं.बता दे कि मंदिर जाने के इसी रास्ते से सबसे अधिक वाहन मंदिर तक पहुंचते हैं मगर इस साल इस रास्ता का उपयोग नहीं हो सकेगा और मुख्य द्वार वाले रास्ते पर वाहनों का दवाब अत्यधिक रहने से हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न होगी जिससे श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement