21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर शाम हुई मूसलधार बारिश सड़कें बनी तालाब, फंसे लोग

मुंगेर : मंगलवार की देर शाम हुई मूसलधार बारिश के साथ कन्या नक्षत्र विदा हुई. देर रात तक बारिश होती रही. बाजार में सन्नाटा व सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. खरीदारी कर रहे लोग घंटों बारिश छूटने का इंतजार करते रहे़ कई बारिश में ही भींग-भींग कर किसी तरह अपने घर पहुंचे. […]

मुंगेर : मंगलवार की देर शाम हुई मूसलधार बारिश के साथ कन्या नक्षत्र विदा हुई. देर रात तक बारिश होती रही. बाजार में सन्नाटा व सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. खरीदारी कर रहे लोग घंटों बारिश छूटने का इंतजार करते रहे़ कई बारिश में ही भींग-भींग कर किसी तरह अपने घर पहुंचे.

गड्ढों में भरा पानी : जोरदार बारिश के कारण विभिन्न सड़कों पर बने गड्ढ़ों ने जहां तालाब का रूप ले लिया़ वहीं जाम पड़े नालों के कारण सड़कों पर ही पानी का बहाव उतर आया़ शहर के सदर अस्पताल रोड, शीतला मंदिर रोड, पूरबसराय, लाल दरबाजा रोड, माधोपुर, मोगल बाजार, महद्दीपुर, पुरानीगंज, कासिम बाजार, डीजे कॉलेज रोड व चुआबाग सहित अन्य मार्गों में पानी जमा हो जाने के कारण कुछ देर के लिए आवागम पूरी तरह बाधित हो गया़
वहीं पूरबसराय स्थित अंडरब्रीज में घुटने से उपर पानी का बहाव के कारण यह घंटों बाधित रहा.
बारिश छूटने का करते रहे इंतजार : बाजार में खरीदारी करने पहुंचे लोग बारिश के कारण घंटों फंसे रहे़ शाम के वक्त कोई बाजार से सब्जी खरीद रहे थे तो कोई किराना सामान ले रहे थे़ वहीं सैकड़ों लोग ऐसे थे, जो दुर्गापूजा के लिए अपने पूरे परिवार के साथ कपड़े खरीदने आये थे़ किंतु अचानक आयी बारिश ने बाजार में खरीदारी कर रहे लोगों को निकलने का मौका तक नहीं दिया़ लोग जहां, जिस दुकान में थे, वहीं पर ठहर गये और बारिश छूटने का इंतजार करने लगे़ कई लोग तो भीग कर ही अपने घर गये तथा कई लोग बारिश छूटने का घंटों इंतजार करते रहे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें