10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमंडलीय बैठक में सभी विभाग के अधिकारी जुटें

लोक शिकायतों व उनके निष्पादन के संबंध में मिले प्रतिवेदनों की हुई समीक्षा गुणात्मक सुधार पर दिया गया बल मुंगेर : प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को विभिन्न विभागों के प्रमंडलीय स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता आयुक्त के सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने की. बैठक में लोक शिकायतों और उनके निष्पादन […]

लोक शिकायतों व उनके निष्पादन के संबंध में मिले प्रतिवेदनों की हुई समीक्षा

गुणात्मक सुधार पर दिया गया बल
मुंगेर : प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को विभिन्न विभागों के प्रमंडलीय स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता आयुक्त के सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने की. बैठक में लोक शिकायतों और उनके निष्पादन के संबंध में प्राप्त प्रतिवेदनों की गहन समीक्षा की गयी. जिसमें कहा गया कि अधिनियम की मूल भावना शिकायतों के सम्यक निष्पादन की है. आयुक्त द्वारा लोक शिकायतों के निष्पादन में संख्यात्मक उपलब्धि से ज्यादा गुणात्मक सुधार पर बल दिया जा रहा है.
मौके पर पहुंचे विभिन्न विभागों के अधिकारी
प्रमंडल स्तर पर आयोजित आंतरिक संसाधन की बैठक में राष्ट्रीय बचत, वाणिज्य कर, निबंधन, नगर निगम, नगर परिषद तथा नगर पंचायतों के पदाधिकारी उपस्थित हुए़ विभिन्न जिलों से संकलित प्रतिवेदन तथा जिला, अनुमंडल एवं अन्य संबंधित कार्यालयों के प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराये जाने तथा संबंधित पदाधिकारियों के अनुपस्थिति के संदर्भ में प्रमंडलीय आयुक्त के ऑब्जर्वेशन्स को रेखांकित करते हुए आयुक्त के सचिव ने कहा कि इसे गंभीरता से लिया जायेगा़ उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि प्रमंडलीय स्तर निर्धारित बैठक में आमंत्रित सभी पदाधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें. प्रमंडल स्तर पर परिवहन, राजस्व एवं भूमि सुधार तथा भू- अर्जन संबंधी कार्यों की भी समीक्षा की गयी़
प्रयासों व कठिनाइयों की ली गयी विशेष जानकारी
बैठक के दौरान जिलावार प्रतिवेदन प्राप्त कर उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों एवं उनकी विशेष कठिनाइयों की जानकारी ली गयी़ बैठक में खगड़िया, शेखपुरा, बेगूसराय, जमुई, लखीसराय तथा मुंगेर के सभी अपर समाहर्ता, जिला एवं अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, राष्ट्रीय बचत कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भू- अर्जन पदाधिकारी एवं उप जन संपर्क निदेशक केके उपाध्याय मुख्य रूप से उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें