22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल आज सभी विवि के वीसी के साथ करेंगी बैठक

रांची : राज्य के पांचों विवि के शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू ने 28 सितंबर को सभी विवि के कुलपतियों व अधिकारियों की बैठक बुलायी है. बैठक पूर्वाह्न 11 बजे से राजभवन में होगी. इसमें मुख्य रूप से विवि तथा महाविद्यालयों में शिक्षकों, कर्मचारियों व […]

रांची : राज्य के पांचों विवि के शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू ने 28 सितंबर को सभी विवि के कुलपतियों व अधिकारियों की बैठक बुलायी है. बैठक पूर्वाह्न 11 बजे से राजभवन में होगी. इसमें मुख्य रूप से विवि तथा महाविद्यालयों में शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों के रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति व रोस्टर क्लियरेंस पर विचार किया जायेगा.
अंतर विवि परिषद के गठन के साथ-साथ शिक्षकेतर कर्मचारियों को एसीपी व एमएसीपी का लाभ दिलाने, एसोसिएट प्रोफेसर से यूनिवर्सिटी प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नति से संबंधित संशोधित नियम-परिनियम, जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के लिए अलग-अलग विभाग खोलने, क्षेत्र आधारित विषय व कोर्स आरंभ करने तथा शिक्षकों की नियुक्ति करने, लैंग्वेज लैब खोलने, आधारभूत संरचना दुरुस्त करने के मुद्दे पर भी चर्चा होगी.
इसके अलावा पांचवें व छठे वेतनमान का केंद्र से मिलने वाली बकाया राशि व अनुकंपा पर नियुक्ति के संबंध में विचार किये जायेंगे. जानकारी के अनुसार बैठक में सेवानिवृत्ति लाभ, उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में अल्पसंख्यक कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों के पेंशन, ग्रेच्युटी, भविष्य निधि की राशि आदि के संबंध में निर्णय, विवि पोर्टल में सभी विवि द्वारा अपनी डायरेक्टरी अपलोड करने सहित राज्यपाल व सभी विवि के टॉपरों के साथ बैठक कराने, इ-लर्निंग मैटेरियल अपलोड करने आदि पर विचार-विमर्श किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें