11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 साल पूरे होने पर मनेगा शताब्दी समारोह

मधुबनी : राजनगर प्रखंड के बलहा में दुर्गा पूजा के 100 वर्ष पूरा होने पर ग्रामीणों में उत्साह है. ऐसे में इस साल इस पूजा को शताब्दी वर्ष मनाने का निर्णय ग्रामीणों ने लिया है. इसको लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने मंदिर प्रागंण में बैठक किया. बैठक की अध्यक्षता डा. हेमनाथ झा ने किया. बैठक […]

मधुबनी : राजनगर प्रखंड के बलहा में दुर्गा पूजा के 100 वर्ष पूरा होने पर ग्रामीणों में उत्साह है. ऐसे में इस साल इस पूजा को शताब्दी वर्ष मनाने का निर्णय ग्रामीणों ने लिया है. इसको लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने मंदिर प्रागंण में बैठक किया. बैठक की अध्यक्षता डा. हेमनाथ झा ने किया. बैठक में पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू झा ने कहा कि शताब्दी वर्ष को धूम-धाम से मनाया जायेगा.

शतचंडी पाठ का आयोजन
शताब्दी वर्ष के अवसर पर लगमा स्थान के पंडितों के द्वारा शतचंडी पाठ का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही 10 अक्तूबर को सामाजिक स्तर पर भंडारा करने का निर्णय लिया गया. शताब्दी वर्ष पर 1101 कलश के साथ पूरे गांव में कलश यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक में पूजा समिति के सचिव अमित कुमार ने कहा कि शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए सभी ग्रामीण लगे हुए है. समिति द्वारा 400 मीटर लंबा वाटर पुफ्र पंडाल के साथ लोगों को बैठने का व्यवस्था किया गया है. पूजा समिति द्वारा कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में भैरव झा. बमभोला झा, वासुदेव झा, स्वतंत्रता सेनानी, ढक्कन झा, चंद्र नारायण झा, उदित नारायण झा सहित सभी ग्रामीणों ने भाग लिया.
बलहा में दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर बैठक
ग्रामीणों ने किया आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक
सांस्कृतिक कार्यक्रम व धार्मिक अनुष्ठान से माहौल होगा भक्तिमय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें