घोड़ासहन : स्थानीय बस स्टैंड में मंगलवार को अहले सुबह एक 60 वर्षीय ठेला चालक की मौत बस की क्षत से समान उतारने के क्रम में 11 हजार विद्युत तार की चपेट में आने से हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के खरहिया गांव निवासी नथुनी राम के रूप में की गयी है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार उक्त ठेला चालक पटना से आने वाली जयमता दी बस (बी आर 06 पीडी 1551 से प्रति दिन की भांति मंगलवार को भी बस की छत से समान उतार रहा था.
इसी बीच उपर से गुजरे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बेहोश हो गिर पड़ा. आनन फान्न में स्थानीय लोगों ने उसे स्वास्थ्य केंद्र लायी जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इधर जन सहायता संघ ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को अविलंब मुआवजा देने की मांग की है.
बंजरिया में करंट से युवक की मौत : मोतिहारी. बंजरिया थाना अंतर्गत चैलाहा गांव में विद्युत स्पर्शाघात से 19 वर्षीय श्याम सुंदर कुमार की मौत मंगवार की सुबह हो गयी. मृतक दारोगा टोला का रहने वाला था. बताया जाता है कि श्यामसुंदर बिजली मिस्त्री का काम करता था. घटना को लेकर उसके पिता विनोद महतो ने थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि मुफस्सिल चंद्रहिया के भुलन साह सोमवार की सुबह घर पहुंच श्यामसुंदर को चैलाहा बुलाकर ले गये.
उसने पूछा तो बताया कि पिंटु व पप्पु ने बिजली का काम करने के लिए बुलाया है. करीब 11 बजे भुलन ने अपने साला से खबर भेजा कि श्याम सुंदर को करंट लगा है. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की खबर मिलते ही सदर अस्पताल पहंुचा. इससे पहले श्याम संुदर की मौत हो चुकी थी. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. बंजरिया थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने कहा कि छानबीन की जा रही है.