17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस व प्रेस लिखे वाहनों की होगी जांच

तैयारी. दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर बैठक जुलूस के दौरान डीजे बजानेवाले पर होगी कार्रवाई 522 लोगों पर हुई 107 की कार्रवाई अरेराज : अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था की बैठक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा की अध्यक्षता में हुई. पुलिस अधीक्षक श्री राणा ने दुर्गापूजा व […]

तैयारी. दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर बैठक

जुलूस के दौरान डीजे बजानेवाले पर होगी कार्रवाई
522 लोगों पर हुई 107 की कार्रवाई
अरेराज : अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था की बैठक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा की अध्यक्षता में हुई. पुलिस अधीक्षक श्री राणा ने दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर प्रत्येक दिन सघन वाहन जांच करने एवं प्रेस व पुलिस लिखे वाहनों का भी सघन जांच पड़ताल करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया. सभी थानाध्यक्ष मुहर्रम व दुर्गापूजा की जुलूस वाली सड़कों का भौतिक सत्यापन पूर्व में कर लेंगे. वहीं पूजा समिति व मुहर्रम के लाईसेंस लेनेवाले दस सदस्यों का वोटर कार्ड की प्रति मोबाईल नंबर के साथ जमा कर उन्हें अपने स्तर से आई कार्ड बनावें.
पूजा पंडालों का निरीक्षण कर देखें कि बिजली कनेक्शन, आग लगने पर क्या व्यवस्था व पानी की व्यवस्था आदि शामिल है. वहीं डीजे अधिक साउंड से बजानेवाले पर ध्वनि प्रदूषण एक्ट के तहत साउंड को जब्त कर कार्रवाई करें. वहीं पूजा पंडालों की विडियोग्राफी अवश्यक करावें. पूजा क्षेत्र में अगर कोई घटना होती है तो उस क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति जिम्मेवार होंगे. वहीं पर्व को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के 522 असामाजिक तत्वों पर 107 की कार्रवाई की गयी है. साथ ही जेल से छूटे अपराधियों सहित क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया. वहीं प्रत्येक दिन चिन्हित स्थानों पर चेक पोस्ट लगाकर सघन वाहन जांच करने का निर्देश दिया गया. वहीं एसडीओ विजय कुमार पांडेय द्वारा सभी थानों को चेकपोस्ट बनाने के लिए एक-एक हजार की राशि देने की बात कहीं गयी. मौके पर डीएसपी नूरूल हक, बीडीओ सुनिल कुमार, सीओ रघुनाथ तिवारी, लक्ष्मण सिंह, नदीन कुमार द्विवेदी, पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, अश्विनी कुमार, राजु कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पंकज ठाकुर, प्रमोद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें