धनबाद : नये नगर आयुक्त मनोज कुमार 30 सितंबर को प्रभार लेंगे. श्री कुमार 2007 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. वह बोकारो के डीसी भी रह चुके हैं. नगर विकास विभाग में उनकी पहली पोस्टिंग है. प्रभात खबर से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि गंदे शहर के दाग को धोना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. कहा कि बेटी की तबियत खराब है.
दो दिनों के बाद प्रभार लेने धनबाद आयेंगे. सफाई के साथ विकास पर विशेष फोकस होगा. जो भी काम होंगे, उसमें पारदर्शिता रखी जायेगी. सरकार की जो भी योजनाएं हैं, उन्हें समय पर पूरा करने का प्रयास करेंगे. समय पर टैक्स नहीं देने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.