लखीमपुर खीरी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमले जारी रखते हुए आरोप लगाया कि मौजूदा केंद्र सरकार केवल उद्योगपतियों के लिये काम कर रही है. राहुल ने अपनी ‘किसान यात्रा’ के तहत लखीमपुर खीरी में आयोजित रोड शो के दौरान कहा कि पूरे देश ने मोदी जी को अपने प्रधानमंत्री के तौर पर चुना लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्होंने चुनिंदा 15-20 उद्योगपतियों के लिये काम शुरू कर दिया और किसानों, दलितों और बेरोजगार युवाओं को यूं ही छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि मोदी जी अगर आप 15 लोगों को खुश करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं, लेकिन आपको देश के हितों को भी नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह इस सोच के खिलाफ अपनी यात्रा निकाल रहे हैं. वह चाहते हैं कि मोदी सरकार भेदभाव छोड़कर हर भारतीय के भले के लिये काम करे.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने रोडशो शुरु करने से पहले संकटादेवी मंदिर में दर्शन किये. रोड शो के दौरान के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, खीरी से पूर्व सांसद जफर अली नकवी तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र बहादुर सिंह भी मौजूद थे. रोड शो के दौरान राहुल ने बाबा साहब भीमराव अम्बडेकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. राहुल ने मितौली और मुहम्मदी में भी सभाओं को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि उनकी खाट सभा के बाद जब किसान खाट उठाकर ले जाते हैं तो उन्हें ‘चोर’ कहा जाता है जबकि 10 हजार करोड रुपये लेकर देश से भागे उद्योगपति विजय माल्या को मात्र डिफाल्टर कह दिया जाता है. ऐसा क्यों किया जाता है.