बड़ा सवाल. छात्र ने सुसाइड किया, तो उसके हाथ कैसे थे बंधे हुए?
कमरे से मिला सुसाइड नोट शक के दायरे में आ गया है. वहीं पुलिस को यह भी शक है कि घटना के पीछे किसी ने गहरी साजिश रची है.
पटना : कदमकुआं थाना के जगत नारायण रोड में बीए के छात्र कुलदीप कुमार (23) की हत्या कर दी गयी है. घटना को आत्महत्या साबित करने की कोशिश की गयी है. पर, जिस तरह से कुलदीप के दोनों हाथ बांध कर छत की कुंडी से लटकाया गया है, उससे साफ है कि उसकी हत्या के पीछे गहरी साजिश रची गयी है. हाथों को गमछे से बांधा गया है और दूसरे गमछे से उसे लटकाया गया है. पुलिस को गुमराह करने के लिए कमरे में एक सुसाइड नोट छोड़ दिया गया है. नोट में कुलदीप के हवाले से यह लिखा गया है कि उसकी मौत का जिम्मेदार उसकी प्रेमिका व उसका दोस्त विश्वनाथ का पुत्र बिट्टू है. सुसाइड नोट पर कुलदीप का हस्ताक्षर है और प्रेमिका का नाम भी लिखा हुआ है. उसमें दोनों के प्रेम प्रसंग का जिक्र है.
फिलहाल पुलिस ने उसके कमरे से बरामद सुसाइड नोट व अन्य सामान को कब्जे में लिया है. सुसाइड नोट को एफएसएल के लिए भेजा जायेगा. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत कैसे हुई है. हैंडराइटिंग एक्सपर्ट सुसाइड नोट की लिखावट की जांच करेंगे.
मृतक के परिजन से संपर्क करने की कोशिश : सोमवार को दिन में कुलदीप के कमरे में उसका शव देखा गया. शव छत की कुंडी से लटक रहा था. गले में गमछा कसा हुआ था. मकान मालिक ने तत्काल इसकी जानकारी कदमकुआं पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस रोहतास में उसके घरवालों से संपर्क करने में जुटी है. उसका मोबाइल फोन भी खंगाला जा रहा है.
दोस्त और प्रेमिका को फंसाने की साजिश तो नहीं
मूल रूप से रोहतास का रहनेवाला कुलदीप पटना में रह कर पढ़ाई करता था. उसका एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की जानकारी उसके दोस्त बिट्टू को भी थी, लेकिन कमरे में जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें जिस तरह से दोनों के नाम को शामिल किया गया है और मौत के लिए जिम्मेदार बताया गया है, उससे यह लग रहा है कि किसी ने दोनों को फंसाने के लिए यह सुसाइड नोट लिखा है. लेकिन ऐसा किसने किया, इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस कुलदीप के दोस्त बिट्टू और प्रेमिका से पूछताछ करेगी.