Advertisement
बढ़ती नक्सली समस्या
हमारा झारखंड देश के उन राज्यों में अग्रणी है जहां की जनता नक्सली समस्याओं से त्रस्त है़ हर बीतते दिन अखबारों में नक्सली दरबार लगाकर हत्या, लेवी के लिए हत्या, सुरक्षाकर्मियों की हत्या आदि जैसी घटनाएं छपी दिखती हैं. अमेरिकी गृह विभाग और नेशनल कंसोर्टियम के आंकड़ों के मुताबिक नक्सली लोगों की हत्या करने के […]
हमारा झारखंड देश के उन राज्यों में अग्रणी है जहां की जनता नक्सली समस्याओं से त्रस्त है़ हर बीतते दिन अखबारों में नक्सली दरबार लगाकर हत्या, लेवी के लिए हत्या, सुरक्षाकर्मियों की हत्या आदि जैसी घटनाएं छपी दिखती हैं. अमेरिकी गृह विभाग और नेशनल कंसोर्टियम के आंकड़ों के मुताबिक नक्सली लोगों की हत्या करने के मामले में तालिबान, आइएस, बोकोहरम के बाद चौथे स्थान पर हैं. इसका मतलब नक्सली हत्या के मामले में लश्कर अलकायदा आदि आतंकवादी संगठन द्वारा की गयी हत्याओं से बहुत आगे हैं. मतलब, भारत में आतंकवादी हमले से ज्यादा लोग नक्सली हमले में मारे जाते हैं. ये नक्सली लोगों की सुविधा के लिए बनाये गये पुलों को उड़ाते हैं.
बच्चों के लिए बने स्कूल को उड़ा देते हैं, फिर भी ये दावा करते हैं कि इन्हें जनता का समर्थन हासिल है. दरअसल ये केवल लोगों को गुमराह करते हैं और अपना स्वार्थ सिद्ध करते हैं. नक्सली समस्या से निबटने के लिए सरकारों को जनभागीदारी की जरूरत होगी़ अत: लोगों को जागरूक बनाने की पहल भी होनी चाहिए़
सबलू कुमार, पतरातू, रामगढ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement