13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में डूबने से महिला सहित किशोर की मौत

बाढ़ : टाल क्षेत्र स्थित नदवां-डुमरिया ग्रामीण पथ के किनारे नहाने के दौरान सोमवार की शाम महाने नदी में डूबने से किशोर व महिला की मौत हो गयी. किशोर के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. वहीं, महिला का शव निकालने के लिए गोताखोरों को लगाया गया है, जो देर […]

बाढ़ : टाल क्षेत्र स्थित नदवां-डुमरिया ग्रामीण पथ के किनारे नहाने के दौरान सोमवार की शाम महाने नदी में डूबने से किशोर व महिला की मौत हो गयी. किशोर के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. वहीं, महिला का शव निकालने के लिए गोताखोरों को लगाया गया है, जो देर रात तक खोजबीन में लगे रहे.
मृतक किशोर की पहचान नदवां गांव निवासी सुधीर दास के पुत्र 18 वर्षीय गोलू कुमार के रूप में की गयी. वहीं, महिला बनारस पासवान की 25 साल की बहू बतायी जाती है. इस संबंध में किशोर के दादा रामेश्वर दास ने बताया कि उसका पोता गोलू और नीतीश नदी में नहा रहे थे. उस स्थान पर पूर्व से जेसीबी द्वारा मिट्टी की खुदाई की गयी थी. नहाने के दौरान दोनों डूबने लगे, जिसे बचाने के लिए महिला ने प्रयास किया. नीतीश किसी तरह नदी से बच कर निकल गया. वहीं, महिला और गोलू डूब गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें