Advertisement
एनएच के किनारे से शराब दुकानें हटेंगी
सड़क किनारे एंबुलेंस सेवा का मोबाइल नंबर लगाने का निर्णय रामगढ़ : जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर 11 बिंदुओं पर चर्चा की गयी. सड़कों के किनारे लगे होर्डिंग को हटाने के अलावा सड़क सुरक्षा के उपायों व नियमों […]
सड़क किनारे एंबुलेंस सेवा का मोबाइल नंबर लगाने का निर्णय
रामगढ़ : जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर 11 बिंदुओं पर चर्चा की गयी.
सड़कों के किनारे लगे होर्डिंग को हटाने के अलावा सड़क सुरक्षा के उपायों व नियमों के प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया. राष्ट्रीय राजमार्गों से 100 मीटर के दायरे में आने वाले शराब दुकानों को हटाने को लेकर उपायुक्त ने उत्पाद उपायुक्त को निर्देश दिया कि ऐसे दुकानों को चिह्नित कर सूची बना कर तत्काल जिला काे उपलब्ध करायें. साथ ही उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को वैसे सभी वाहन जो क्षमता से अधिक सवारी ढो रहे हैं. उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अस्पतालों में ट्रामा सेंटर का प्रस्ताव भेजने का भी निर्देश उपायुक्त ने सिविल सर्जन को दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement