साहिबगंज : सिदो कान्हू ओपेन ग्रुप इस्टर्न रेलवे स्काउट एंड गाइड का 25वां स्थापना दिवस रविवार रात स्थानीय रेलवे हाई स्कूल के शताब्दी प्रशाल में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में एएमइ धर्मेंद्र कुमार शाक्या व रेलवे हाई स्कूल के प्राचार्य शांति रावना ने स्काउट एंड गाइड के संस्थापक सर लॉर्ड बेडन पावेल की तसवीर पर माल्यार्पण किया. वहीं उड़ी के शहीदों के लिये दो मिनट का मौन रखा. इसके बाद स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने भक्ति गीत व रिकॉर्डिंग डांस प्रस्तुत किया.
इसका लोगों ने आनंद उठाया. लोको पायलट श्याम लोचन ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. एएमइ धर्मेंद्र कुमार शाक्या ने कहा कि देश की सेवा के कार्य में स्काउट एंड गाइड के बच्चों की भूमिका अहम रहती है. इनका सम्मान ही स्काउट एंड गाइड की पहचान दिलाती है. स्काउट एंड गाइड के ग्रुप लीडर एनसी गोस्वामी ने मुख्य अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर पूर्व सीआईटी विजय कुमार, मालदा के जिला सचिव गौतम हरिजन, समाजसेवी विनोद यादव, उमा शंकर, एसएसई लोको मो साबिर, लक्ष्मण चंद्र दास आदि थे. मंच संचालन भागवती पांडेय ने किया.