साहिबगंज : 29 सितंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने डीसी उमेश प्रसाद सिंह नयी दिल्ली जायेंगे. जहां प्रथम फेज के सात जिलों के डीसी के बुलाया गया है. बैठक में डीसी उमेश प्रसाद सिंह साहिबगंज में चल रहे एसबीएम योजना का प्रजेन्टेशन देंगे.
यह जानकारी डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने दी. 30 सितंबर को विज्ञान भवन नयी दिल्ली में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में साहिबगंज के उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह भी भाग लेंगे. सम्मेलन में साहिबगंज सहित झारखंड के 12 जिला कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, लोहरदगा, खूंटी, जामताड़ा, रांची, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, चतरा, गढ़वा के उपायुक्त जिला परिषद सदस्य सहित मुखिया भाग लेंगे. सम्मेलन का मुख्य विषय अब तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत उपरोक्त जिलों को मिली सफलता, चलाया गया जागरूकता अभियान एवं इसमें पदाधिकारी,
जनप्रतिनिधि के द्वारा किया गया योगदान प्रदर्शित किया जायेगा. सोमवार को विभागीय सचिव ने स्वच्छ भारत मिशन के प्रगति की समीक्षा की.
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये पेयजल स्वच्छता विभाग के सचिव ने लिया मिशन का जायजा
एनआइसी में सोमवार पेयजल स्वच्छता विभाग के सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन का जायजा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये लिया. उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने सचिव को बताया कि साहिबगंज पांच प्रखंडों सदर प्रखंड साहिबगंज, राजमहल, उधवा, तालझारी और बरहेट को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए यह अभियान चलाया गया है. तय समय सीमा के अंदर इन प्रखंडों को शत प्रतिशत शौच मुक्त कर दिया जायेगा. गांवों में जागरूकता अभियान भी बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है.
जनप्रतिनिधि भी होंगेे शामिल :नयी दिल्ली में होने वाले स्वच्छ भारत मिशन के सम्मेलन में कई जिलों के जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे. जिनमें गोड्डा लातेहार एवं पाकुड़ की जिला परिषद अध्यक्ष सरायकेला खरसांवा के एक उपप्रमुख शामिल होंगे. साथ ही देवघर दुमका, धनबाद, बोकारो, गिरीडीह, पलामू, गुमला एवं पूर्वी सिंहभूम के मुखिया शामिल होंगे.
बैठक की अध्यक्षता करेंगे प्रधानमंत्री
नयी दिल्ली में 30 को होगा स्वच्छ भारत मिशन का सम्मेलन
सम्मेलन में साहिबगंज सहित झारखंड के 12 जिला के जिप सदस्य सह मुखिया भी लेंगे भाग
झारखंड की स्वच्छता पर लगेगा स्टॉल
वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये पेयजल स्वच्छता विभाग के सचिव ने लिया मिशन का जायजा
29 सितंबर को पीएम की बैठक में दिल्ली जायेंगे डीसी
कांटे की टक्कर में सकरीगली ने उधवा को 1-0 से हराया