चांदन : कटोरिया व चांदन प्रखंड सीमा पर स्थित आदिवासी बाहुल गांव बंगालगढ़ में लगा सोलह केभीए का ट्रांसफॉर्मर पिछले दो सप्ताह से जला पड़ा है. इस संबंध में ग्रामीणों से सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन भी विभागीय अधिकारियों को दिया है. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुई है.
नतीजतन गांव के लोग लालटेन युग में जीने को विवश हैं. सोमवार को क्षेत्रीय दौरा के क्रम में दुल्लीसार गांव पहुंचे कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव को ग्रामीणों ने बिजली संकट की समस्या से अवगत कराया. पूर्व विधायक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके से ही विद्युत विभाग के सप्लाई कार्यपालक अभियंता, प्रोजेक्ट कार्यपालक अभियंता, एवं कटोरिया पावर सब-स्टेशन के कनीय अभियंता से भी बात की.
पूर्व विधायक ने कहा कि यदि शीघ्र बंगालगढ़ गांव में जले हुए ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया, तो वे ग्रामीणों के साथ उग्र आंदोलन करेंगे. मौके पर अरविंद पांडेय, उत्तम पांडेय, कैलाश यादव, हरेश यादव, विद्यानंद साह, शीला देवी, गोपाल यादव, सुरेश यादव, शंभु यादव आदि मौजूद थे.